Friday, 27 December 2024

छठ महापर्व पर घर जाने वालों के लिए रेलवे ने की बेहतरीन व्‍यवस्‍था

Chath special trains इन दिनों देशभर में त्‍योहारों का सीजन चल रहा है। इन्‍हीं त्‍योहारों में उत्तर भारत का सबसे…

छठ महापर्व पर घर जाने वालों के लिए रेलवे ने की बेहतरीन व्‍यवस्‍था

Chath special trains इन दिनों देशभर में त्‍योहारों का सीजन चल रहा है। इन्‍हीं त्‍योहारों में उत्तर भारत का सबसे बड़ा त्योहार छठ बस चंद दिनों बाद आने वाला है। इस त्‍योहार के लिए देशभर से लोग अपने-अपने घर इस त्‍योहार को मनाने चले जाते हैं। बिहार और यूपी में छठ धूमधाम से मनाया जाता है। हालांकि धीरे धीरे इसे मनाने वाले अन्‍य प्रदेशों में भी बहुतायत में हो गए हैं। त्‍योहार पर घर जाने की इसी वजह से इस रूट की ट्रेनों में आम दिनों की तुलना में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। छठ पर्व पर रेलवे ने देशभर में 283 स्‍पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है।

यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही स्‍पेशल ट्रेने

भारतीय रेलवे विभाग लोगों को सुविधा देने के लिए इस दौरान स्पेशल ट्रेनें चलाता है। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े और आसानी से कंफर्म टिकट मिल सके। आइए जानते हैं 13 नवंबर से छठ तक कौन सी ट्रेनें चलने जा रही हैं।

 मुंबई-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल (4 सेवाएं)

ट्रेन नंबर 01107 मुंबई-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल सीएसएमटी मुंबई से प्रत्येक18 नवंबर और 25 नवंबर को 11.05 बजे रवाना होगी। अगले दिन 14.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 01108 दानापुर-मुंबई सुपरफास्ट स्पेशल 19 और 26 नवंबर को 16.30 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन 23.15 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी।

Chath special trains in hindi

 रेलवे चला रहा ये स्पेशल ट्रेनें

>>गाड़ी संख्या 09029 उदना-जयनगर स्पेशल ट्रेन

>>गाड़ी संख्या 09031 उदना-कटिहार स्पेशल ट्रेन

>>गाड़ी संख्या 09195/09196 उदना-भागलपुर-उदना स्पेशल ट्रेन

बता दें कि रेलवे समय-समय पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाता रहता है। इसी कड़ी में इस बार त्योहारों के मौके पर कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। समय और हाल्ट की विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry. Indianrail.gov.in पर लागिन करें।

छठ पर घर जाने का जबरदस्‍त है रुझान

इस छठ महापर्व को लेकर उत्‍तर भारतियों में इतना जबरदस्‍त रुझान है कि लोग रेलवे और बसों में घर जाने के लिए जी जान लगा देते हैं। इसी रुझान को देखते हुए रेलवे भी इन लोगों को सुविधा देने के लिए कई स्‍पेशल ट्रेने चलाती है। ताकि इन यात्रियों की परेशानी दूर हो सके और ये लोग सुगमता से अपने घर पहुंच कर त्‍योहार मना सकें।

महिला से अभद्रता करने वाला श्रीकांत त्‍यागी एक बार फि‍र चर्चाओं में

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post