देवघर में कांवड़ियों की बस हुई हादसे का शिकार, 18 की मौत

कईयों की हालत गंभीर
सूचना मिलते ही मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मोहनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया। कई घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर किया गया है।CM हेमंत सोरेन ने जताया शोक
हादसे की खबर मिलते ही क्षेत्रीय बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, “श्रावण मास की पवित्र यात्रा के दौरान यह हादसा बेहद दुखद है। बाबा बैद्यनाथ दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति दें।” वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी हादसे पर संवेदना जताते हुए ट्वीट किया, “देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास हुए हादसे की खबर बेहद पीड़ादायक है। जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है और घायलों को हर संभव चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहने की शक्ति दें।”यह भी पढ़े: बोचहां में पुलिस टीम पर हमला, थानाध्यक्ष समेत 6 जवान घायल
श्रावण मास में उमड़ती है आस्था की भीड़
देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम को द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख माना जाता है। श्रावण महीने में देशभर से लाखों श्रद्धालु गंगा जल लेकर जलाभिषेक के लिए यहां आते हैं। ऐसे में यह हादसा न केवल दर्दनाक है बल्कि प्रशासन और सड़क सुरक्षा पर भी कई सवाल खड़े करता है। फिलहाल राहत कार्य जारी है और घायलों के इलाज पर नजर रखी जा रही है। प्रदेश सरकार ने हादसे की जांच के आदेश भी दिए हैं। वहीं, मृतकों के परिजनों को मुआवजे और अन्य सहायता देने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। Jharkhand Samacharअगली खबर पढ़ें
कईयों की हालत गंभीर
सूचना मिलते ही मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मोहनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया। कई घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर किया गया है।CM हेमंत सोरेन ने जताया शोक
हादसे की खबर मिलते ही क्षेत्रीय बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, “श्रावण मास की पवित्र यात्रा के दौरान यह हादसा बेहद दुखद है। बाबा बैद्यनाथ दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति दें।” वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी हादसे पर संवेदना जताते हुए ट्वीट किया, “देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास हुए हादसे की खबर बेहद पीड़ादायक है। जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है और घायलों को हर संभव चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहने की शक्ति दें।”यह भी पढ़े: बोचहां में पुलिस टीम पर हमला, थानाध्यक्ष समेत 6 जवान घायल
श्रावण मास में उमड़ती है आस्था की भीड़
देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम को द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख माना जाता है। श्रावण महीने में देशभर से लाखों श्रद्धालु गंगा जल लेकर जलाभिषेक के लिए यहां आते हैं। ऐसे में यह हादसा न केवल दर्दनाक है बल्कि प्रशासन और सड़क सुरक्षा पर भी कई सवाल खड़े करता है। फिलहाल राहत कार्य जारी है और घायलों के इलाज पर नजर रखी जा रही है। प्रदेश सरकार ने हादसे की जांच के आदेश भी दिए हैं। वहीं, मृतकों के परिजनों को मुआवजे और अन्य सहायता देने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। Jharkhand Samacharसंबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







