Start-up : आईआईटी मद्रास 100 करोड़ रुपये का उद्यमिता कोष स्थापित करेगा

Iit
IIT Madras to set up Rs 100 crore entrepreneurship fund
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Feb 2023 04:15 PM
bookmark
चेन्नई। भातीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मद्रास (आईआईटी-एम) स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए 100 करोड़ रुपये का नवोन्मेष एवं उद्यमिता कोष स्थापित करेगा।

Noida News: पैरा बैडमिंटन में एक बार फिर छाए नोएडा के DM सुहास, जीता कांस्य

संस्थान की ओर से कहा गया कि वह यह सुनिश्चि करने की भी योजना बना रहा है कि उसके कम से कम पांच उत्कृष्टता केंद्र (सेंटर ऑफ एक्सलेंस) अपने-अपने क्षेत्र में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तीन स्थान बनाएं। संस्थान ने बताया कि यह उसके उन प्रमुख लक्ष्यों में शामिल है, जिन्हें उसने अपने लिए वर्ष 2022-27 की रणनीतिक योजना के तहत निर्धारित किया है।

Start-up

आईआईटी-एम ने कहा कि वह दो दशकों से अधिक समय से समय-समय पर रणनीतिक योजनाओं को बनाकर उनका पालन कर रहा है। बयान में कहा गया है कि इस योजना के अंत तक संस्थान अपने महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए अपनी अवसंरचना को पर्याप्त रूप से उच्चीकृत और विकसित कर देगा। आईआईटी-एम के दूसरे परिसर का नाम डिस्कवरी परिसर है, जो मुख्य परिसर से 36 किलोमीटर दूर स्थित है। डिस्कवरी परिसर में अधिक संख्या में विशेषीकृत विश्व स्तरीय शोध सुविधाएं होंगी।

Odisha News: ओडिशा में रुशिकुल्या नदी के तट पर लौटे 55 टैग लगे ओलिव रिडले कछुए

Start-up

संस्थान के निदेशक प्रोफेसर वी. कामकोटि ने कहा कि अगले पांच सालों में हम आईआईटी-एम के जिस रूप को साकार करना पसंद करेंगे, उनमें विभिन्न प्रकार के संकाय, विद्यार्थियों और स्टाफ का समूह होगा जो राष्ट्रीय स्तर पर प्रासंगिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त फंडामेंटल एवं ट्रांसलेशनल शोध में सक्रिय रूप से भाग लेंगे। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

IED Blast : छत्तीसगढ़ में आईईडी विस्फोट, सीएएफ का प्रधान आरक्षक शहीद

Blast
IED blast in Chhattisgarh, head constable of CAF martyred : File Photo
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Feb 2023 04:05 PM
bookmark
नारायणपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट होने से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) का प्रधान आरक्षक शहीद हो गया। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

IED Blast

Noida News: नोएडा पुलिस ने नष्ट कराई सवा करोड़ रुपये की शराब

नारायणपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) हेमसागर सिदार ने कहा कि घटना जिले के ओरछा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बटुम गांव के निकट सुबह करीब सात बजे हुई। उन्होंने बताया कि इलाके में नक्सलियों द्वारा बैनर लगाए जाने की सूचना के बाद ओरछा थाना से सीएएफ की एक टीम को गश्त के लिए भेजा गया था। ओरछा राज्य की राजधानी रायपुर से करीब 300 किलोमीटर दूर है। अधिकारी ने बताया कि गश्त कर रही टीम बटुम से गुजर रही थी, तभी सीएएफ के 16वीं बटालियन के प्रधान आरक्षक संजय लकरा का पैर अचानक नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी पर पड़ गया, जिससे विस्फोट होने से उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि लकरा जशपुर जिले के बाम्हनपुरा गांव के निवासी थे। उनके शव को अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

IED Blast

Noida News: पैरा बैडमिंटन में एक बार फिर छाए नोएडा के DM सुहास, जीता कांस्य

राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में नक्सली घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। क्षेत्र के सुकमा जिले में शनिवार को नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) समेत जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के तीन जवान शहीद हो गए थे। राज्य के राजानंदगांव जिले में 20 फरवरी को नक्सलियों के हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Odisha News: ओडिशा में रुशिकुल्या नदी के तट पर लौटे 55 टैग लगे ओलिव रिडले कछुए

03 19
Odisha News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:19 AM
bookmark

Odisha News: बेरहामपुर (ओडिशा)। पिछले दो साल में जिन ओलिव रिडले कछुओं पर धातु के ‘फ्लिपर टैग’ लगाए गए थे उनमें से 55 इस बार अंडे देने के लिए रुशिकुल्या नदी के तट पर लौटे हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Odisha News

बेरहामपुर के संभागीय वन अधिकारी अमलान नायक ने बताया कि टैग लगे ये जलीय जीव 3.20 लाख ओलिव रिडले कछुओं में से हैं जिनकी प्रजाति खतरे में है। ये कछुए पिछले दो दिनों से रुशिकुल्या नदी के पांच किलोमीटर लंबे पथरीले तट को अपना ठिकाना बनाए हुए हैं।

उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार से कछुओं की इस प्रजाति ने नदी के तट के पास अंडे देना शुरू किया था।

ओलिव रिडले कछुओं को टैग लगाने से वैज्ञानिकों को उनके घोंसले बनाने के बाद और झुंड में आने जाने तथा वे किन जगहों पर जाते हैं, इसका पता चलता है।

वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं क्षेत्रीय नदमुखी एवं जीवविज्ञान शोध केंद्र (ईबीआरसी), गोपालपुर के प्रभारी अधिकारी अनिल मोहपात्रा ने कहा, ‘‘पिछले दो दिनों में हमने 55 मादा टैगयुक्त कछुओं की पहचान की है जो इस समय अंडे देने के लिए ओडिशा के तट पर लौटी हैं।’’

पिछले साल रुशिकुल्या नदी के तट पर कछुओं के अंडे देने की इस अवधि के दौरान कम से कम 12 टैगयुक्त कछुओं की पहचान की गई थी।

Noida News: नोएडा पुलिस ने नष्ट कराई सवा करोड़ रुपये की शराब

Noida News: पैरा बैडमिंटन में एक बार फिर छाए नोएडा के DM सुहास, जीता कांस्य

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।