National Science Day : प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सभी वैज्ञानिकों को बधाई दी

Screenshot 2023 02 28 104324
National Science Day: Prime Minister Modi congratulated all scientists on National Science Day
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 01:05 PM
bookmark
National Science Day : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सभी वैज्ञानिकों और अन्वेषकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत विज्ञान की दुनिया में नित नए आयाम स्थापित कर रहा है और अनुसंधान व नवाचार के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण कर रहा है। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (एनएसडी) हर वर्ष 28 फरवरी को ‘रमन प्रभाव’ की खोज के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।

National Science Day :

 

Special story : अब आपके घर के काम होँगे आसान रोबोट करेगा आपकी मदद

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सभी वैज्ञानिकों और अन्वेषकों को मेरी शुभकामनाएं। भारत विज्ञान की दुनिया में नित नए आयाम स्थापित कर रहा है और अनुसंधान व नवाचार के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण कर रहा है।” भारत सरकार ने 1986 में 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (एनएसडी) के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी। इसी दिन सर सी वी रमन ने ‘रमन प्रभाव’ की खोज की घोषणा की थी, जिसके लिए उन्हें 1930 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

National Science Day 2023- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस आज, जानें इस दिन का इतिहास और साल 2023 की थीम

 
अगली खबर पढ़ें

Maharashtra News : ठाणे में गोदाम में आग लगने से पैकेजिंग सामग्री नष्ट, कोई हताहत नहीं

Screenshot 2023 02 28 104055
Maharashtra News: Fire breaks out in warehouse in Thane, packaging material destroyed, no casualties
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:57 PM
bookmark
Maharashtra News : महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक गोदाम में आग लगने से वहां रखी पैकेजिंग सामग्री जलकर नष्ट हो गई। नगर निगम के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि आग सोमवार को रात करीब 11 बजे लीग थी और इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि गोदाम ठाणे स्टेशन के पास मुख्य बाजार में स्थित है।

Holashtak 2023: होलाष्टक शुरू, अगले आठ दिन नहीं होगा कोई शुभ कार्य

Maharashtra News :

  सावंत के मुताबिक, सूचना मिलने पर स्थानीय दमकलकर्मी और आरडीएमसी की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की दो गाड़ियां भेजी गईं और मंगलवार तड़के साढ़े तीन बजे तक इस पर काबू पा लिया गया।अधिकारी ने कहा कि आग में गोदाम में रखी प्लास्टिक और पैकेजिंग सामग्री पूरी तरह से नष्ट हो गई। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग आग लगने की वजहों का पता लगाने के लिए जांच कर रहा है।

Special story : अब आपके घर के काम होँगे आसान रोबोट करेगा आपकी मदद

अगली खबर पढ़ें

Special story : अब आपके घर के काम होँगे आसान रोबोट करेगा आपकी मदद

WhatsApp Image 2023 02 28 at 9.23.25 AM 1
Special story: Now your household chores will be easy, robot will help you
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:58 PM
bookmark
Special story : भारत मे खेती किसानी से लेकर सर्जरी तक के सभी जगह पर आजकल रोबोट का इस्तेमाल होता है ।उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ड्रोन से कीटनाशक के छिड़काव की ट्रेनिंग दी जा रही है ।कोयंबटूर के एक अस्पताल मे सर्जरी के लिये रोबोट को लगया गया है ।अब वो दिन दूर नही जब हमारे रोजमर्रा के कामो मे रोबोट हमारा हाथ बताएगा । ब्रिटन और जापान के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विशेषज्ञों  का दावा है कि 2033 तक रोबोट घर के किराने का समान लाने से लेकर 40 फीसदी तक का दैनिक काम करेगा।इससे हमे हमारी घर की खरीदारी करने मे खर्च होने वाले समय मे 60 फीसदी तक कमी आयेगी।

Special story :

इंग्लैंड मे किये गये एक शोध मे पता चला की वहाँ 15 से 64 वर्ष के लोग अपने काम का लगभग 43 प्रतिशत समय घरेलू काम करने मे खर्च करते है ।इसमे खाना पकाने से लेकर साफ-सफाई,बच्चो और बड़ो की देखभाल आदि सभी शामिल है भारत मे खेती किसानी से लेकर डॉक्टरों के काम मे सहयोग कर रहे हैं रोबोट। भारत मे भी खेती किसानी से लेकर डॉक्टर सर्जरी तक मे रोबोट का इस्तेमाल करते हैं कोयंबटूर के एक अस्पताल मे डॉक्टरों ने सर्जरी के लिये एक रोबोट का सहयोग ले रहे है ।इसके पहले राजीव गाँधी अस्पताल मे भी ये रोबोट 25 तरह की सर्जरी कर चुक है । देश के रेस्तरां मे भी रोबोट का इस्तेमाल हो रहा है ।होटल मालिक ऑर्डर लेने से लेकर खाना परोसने तक का सारा काम रोबोट से ले रहे है ।सबसे पहले 2018 मे बेंगलूर के एक रेस्तरां मे खाना परोसने का काम एक रोबोट से करवाया गया था ।नोएडा के एक रेस्तरां मे वेटर का काम एक रोबोट करता है ।

National Science Day 2023- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस आज, जानें इस दिन का इतिहास और साल 2023 की थीम

अमेरिका मे पहला रोबोट वकील भी बन चुक है ।जो कई तरह की कानूनी सलाह भी देता है । अब वो दिन दूर नही जब रोबोट हमारी जिन्दगी का अहम हिस्सा होगा और हमारे रोजमर्रा के कामो मे सहयोग करेगा।

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर, दो जवान घायल