नोएडा किंग्स के खिलाफ जमकर बरसे रिंकू सिंह, पलट दी पूरी बाजी

यूपी T20 लीग 2025 में मेरठ मेवरिक्स के कप्तान रिंकू सिंह ने एक बार फिर अपना दबदबा दिखा दिया। 31 अगस्त को नोएडा किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रिंकू की आक्रामक और तेजतर्रार पारी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मैच की शुरुआत भले ही विराट कोहली के शागिर्द स्वास्तिक चिकारा ने धमाकेदार बल्लेबाजी से की, लेकिन अंत तक मैच का असली हीरो और फिनिशर रिंकू सिंह ही बने, जिन्होंने अपनी जबरदस्त पारी से मेरठ मेवरिक्स को नाबाद जीत दिलाई और यूपी T20 लीग 2025 में अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी की चमक फिर साबित कर दी। UP T20 League 2025
201 रन का टारगेट भी नहीं रोक सका मेरठ को
नोएडा किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 200 रन बनाए। स्वास्तिक चिकारा और रितुराज शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने 96 रन की तूफानी साझेदारी करके मेरठ को शानदार शुरुआत दी। स्वास्तिक ने 38 गेंदों में 64 रन बनाए, जिसमें 7 छक्के शामिल थे। उनके खेल में विराट कोहली की झलक साफ देखी जा सकती थी। स्वास्तिक के आगाज को रिंकू सिंह ने अपनी मिडिल ऑर्डर की पारी से अंजाम दिया। केवल 12 गेंदों में 37 रन बनाकर रिंकू ने अपनी टीम को नाबाद विजय दिलाई। उनके बल्ले से 3 छक्के और 3 चौके निकले। माधव कौशिक ने भी 19 गेंदों में नाबाद 38 रन की तेज पारी खेली, जबकि रितुराज शर्मा ने 56 रन जोड़े।
यह भी पढ़े: अफगानिस्तान में 20 मिनट में दो झटके, 500 से ज्यादा की मौत
27 छक्कों और 403 रन से भरा रहा मैच
इस मैच में दोनों टीमों ने मिलकर कुल 27 छक्के लगाए और 403 रन बटोरे। मेरठ मेवरिक्स ने 18.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 202 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया। रिंकू सिंह की आक्रामक और निर्णायक पारी ने टीम को शानदार जीत दिलाई और यूपी T20 लीग में उनकी दबंग छवि को और मजबूती दी। UP T20 League 2025
यूपी T20 लीग 2025 में मेरठ मेवरिक्स के कप्तान रिंकू सिंह ने एक बार फिर अपना दबदबा दिखा दिया। 31 अगस्त को नोएडा किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रिंकू की आक्रामक और तेजतर्रार पारी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मैच की शुरुआत भले ही विराट कोहली के शागिर्द स्वास्तिक चिकारा ने धमाकेदार बल्लेबाजी से की, लेकिन अंत तक मैच का असली हीरो और फिनिशर रिंकू सिंह ही बने, जिन्होंने अपनी जबरदस्त पारी से मेरठ मेवरिक्स को नाबाद जीत दिलाई और यूपी T20 लीग 2025 में अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी की चमक फिर साबित कर दी। UP T20 League 2025
201 रन का टारगेट भी नहीं रोक सका मेरठ को
नोएडा किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 200 रन बनाए। स्वास्तिक चिकारा और रितुराज शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने 96 रन की तूफानी साझेदारी करके मेरठ को शानदार शुरुआत दी। स्वास्तिक ने 38 गेंदों में 64 रन बनाए, जिसमें 7 छक्के शामिल थे। उनके खेल में विराट कोहली की झलक साफ देखी जा सकती थी। स्वास्तिक के आगाज को रिंकू सिंह ने अपनी मिडिल ऑर्डर की पारी से अंजाम दिया। केवल 12 गेंदों में 37 रन बनाकर रिंकू ने अपनी टीम को नाबाद विजय दिलाई। उनके बल्ले से 3 छक्के और 3 चौके निकले। माधव कौशिक ने भी 19 गेंदों में नाबाद 38 रन की तेज पारी खेली, जबकि रितुराज शर्मा ने 56 रन जोड़े।
यह भी पढ़े: अफगानिस्तान में 20 मिनट में दो झटके, 500 से ज्यादा की मौत
27 छक्कों और 403 रन से भरा रहा मैच
इस मैच में दोनों टीमों ने मिलकर कुल 27 छक्के लगाए और 403 रन बटोरे। मेरठ मेवरिक्स ने 18.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 202 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया। रिंकू सिंह की आक्रामक और निर्णायक पारी ने टीम को शानदार जीत दिलाई और यूपी T20 लीग में उनकी दबंग छवि को और मजबूती दी। UP T20 League 2025







