नोएडा किंग्स के खिलाफ जमकर बरसे रिंकू सिंह, पलट दी पूरी बाजी

नोएडा किंग्स के खिलाफ जमकर बरसे रिंकू सिंह, पलट दी पूरी बाजी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:46 AM
bookmark

यूपी T20 लीग 2025 में मेरठ मेवरिक्स के कप्तान रिंकू सिंह ने एक बार फिर अपना दबदबा दिखा दिया। 31 अगस्त को नोएडा किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रिंकू की आक्रामक और तेजतर्रार पारी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मैच की शुरुआत भले ही विराट कोहली के शागिर्द स्वास्तिक चिकारा ने धमाकेदार बल्लेबाजी से की, लेकिन अंत तक मैच का असली हीरो और फिनिशर रिंकू सिंह ही बने, जिन्होंने अपनी जबरदस्त पारी से मेरठ मेवरिक्स को नाबाद जीत दिलाई और यूपी T20 लीग 2025 में अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी की चमक फिर साबित कर दी।  UP T20 League 2025

201 रन का टारगेट भी नहीं रोक सका मेरठ को

नोएडा किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 200 रन बनाए। स्वास्तिक चिकारा और रितुराज शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने 96 रन की तूफानी साझेदारी करके मेरठ को शानदार शुरुआत दी। स्वास्तिक ने 38 गेंदों में 64 रन बनाए, जिसमें 7 छक्के शामिल थे। उनके खेल में विराट कोहली की झलक साफ देखी जा सकती थी। स्वास्तिक के आगाज को रिंकू सिंह ने अपनी मिडिल ऑर्डर की पारी से अंजाम दिया। केवल 12 गेंदों में 37 रन बनाकर रिंकू ने अपनी टीम को नाबाद विजय दिलाई। उनके बल्ले से 3 छक्के और 3 चौके निकले। माधव कौशिक ने भी 19 गेंदों में नाबाद 38 रन की तेज पारी खेली, जबकि रितुराज शर्मा ने 56 रन जोड़े।

यह भी पढ़े: अफगानिस्तान में 20 मिनट में दो झटके, 500 से ज्यादा की मौत

27 छक्कों और 403 रन से भरा रहा मैच

इस मैच में दोनों टीमों ने मिलकर कुल 27 छक्के लगाए और 403 रन बटोरे। मेरठ मेवरिक्स ने 18.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 202 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया। रिंकू सिंह की आक्रामक और निर्णायक पारी ने टीम को शानदार जीत दिलाई और यूपी T20 लीग में उनकी दबंग छवि को और मजबूती दी।  UP T20 League 2025

अगली खबर पढ़ें

रोहित फिट, विराट का इंतजार: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ROKO की तैयारी शुरू

रोहित फिट, विराट का इंतजार: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ROKO की तैयारी शुरू
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Sep 2025 10:49 AM
bookmark

भारतीय क्रिकेट टीम इस अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया की धरती पर तीन रोमांचक वनडे मुकाबलों के लिए तैयार है। 19, 23 और 25 अक्टूबर को होने वाली इस सीरीज में टीम के अनुभवी कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मैदान पर लौट सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारियों का पहला कदम बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE), बेंगलुरु में 30 और 31 अगस्त को लिया गया। यहां टीम के मुख्य खिलाड़ियों का प्री-सीजन फिटनेस टेस्ट आयोजित हुआ। वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट में भाग लिया और पूरी सफलता के साथ इसे पास कर लिया है।   India Vs Australia

फिटनेस टेस्ट में खिलाड़ियों का यो-यो (Yo-Yo) टेस्ट लिया गया, वहीं हड्डियों की मजबूती के लिए DXA स्कैन भी किया गया। इस दौरान प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे अधिक अंक हासिल किए। रोहित शर्मा के अलावा टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने भी फिटनेस टेस्ट पास किया और ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी को अंतिम रूप दिया।

एशिया कप 2025 की तैयारियां

शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह और जितेश शर्मा अब दुबई के लिए रवाना होंगे। गिल को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है और उन्हें टेस्ट देना इसलिए भी जरूरी था क्योंकि बुखार की वजह से वह दलीप ट्रॉफी से हट गए थे। वहीं यशस्वी जायसवाल और वॉशिंगटन सुंदर एशिया कप के स्टैंडबाई खिलाड़ी हैं। शार्दुल ठाकुर दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में वेस्ट जोन की कप्तानी करेंगे और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है। वहीं एशिया कप स्क्वॉड के अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और कुलदीप यादव पहले ही दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल खेल चुके हैं, इसलिए उनके लिए अलग से फिटनेस टेस्ट नहीं हुआ। रियान पराग स्टैंडबाई खिलाड़ी हैं और उनका भी टेस्ट नहीं हुआ। वहीं विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ग्रोइन इंजरी के कारण क्वार्टर फाइनल नहीं खेल पाए।

यह भी पढ़े: काबुल से दिल्ली तक कांपी धरती, अफगानिस्तान में भारी तबाही

रोहित और विराट का आगे का शेड्यूल

रोहित शर्मा फिलहाल किसी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में नहीं हैं, लेकिन तीन हफ्तों से ट्रेनिंग कर रहे हैं। अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे की वनडे सीरीज में उनकी वापसी संभव है। विराट कोहली फिलहाल लंदन में हैं और आईपीएल 2025 के बाद से प्रतियोगी क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने हाल ही में लंदन में अभ्यास फिर से शुरू किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित-कोहली (ROKO) ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले इंडिया-ए की ओर से वनडे सीरीज में भी खेलना चाहते हैं। इंडिया-ए को 30 सितंबर, 3 और 5 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ कानपुर में तीन मुकाबले खेलना हैं। ऐसे में संभावना है कि विराट कोहली इसी महीने बेंगलुरु आकर फिटनेस टेस्ट पास करेंगे और टीम में अपनी जगह पक्की करेंगे।   India Vs Australia

अगली खबर पढ़ें

भारत की दूसरी लगातार जीत, जापान को 3-2 से हराया, हरमनप्रीत फिर बने हीरो

भारत की दूसरी लगातार जीत, जापान को 3-2 से हराया, हरमनप्रीत फिर बने हीरो
locationभारत
userचेतना मंच
calendar31 Aug 2025 06:32 PM
bookmark
एशिया कप हॉकी 2025 में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है। बिहार के राजगीर में खेले जा रहे इस टूनार्मेंट के पूल-ए मुकाबले में भारत ने जापान को 3-2 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। कप्तान हरमनप्रीत सिंह एक बार फिर टीम के स्टार बने और निर्णायक मौके पर गोल दागकर भारत को जीत दिलाई। Asia Cup Hockey 2025 :

भारत ने मुकाबले की धमाकेदार शुरुआत की

भारत ने मुकाबले की धमाकेदार शुरुआत करते हुए सिर्फ 5 मिनट के अंदर 2-0 की बढ़त बना ली। चौथे मिनट में मंदीप सिंह ने गोल किया, जिसके बाद अगले ही मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने स्कोर 2-0 कर दिया। पहले हाफ तक यही स्कोरलाइन कायम रही। दूसरे हाफ में जापान ने जोरदार वापसी की और 38वें मिनट में कोसी कवाबी ने गोल दागकर अंतर घटा दिया। हालांकि, 46वें मिनट में हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागते हुए भारत की बढ़त फिर से दो गोल की कर दी।

आखिरी ग्रुप मुकाबला कजाखस्तान से खेलेगी भारत

अंतिम मिनट में जापान के कवाबी ने एक और गोल कर रोमांच जरूर बढ़ा दिया, लेकिन भारतीय डिफेंस ने बढ़त बचाए रखी और मुकाबला 3-2 से अपने नाम किया। इससे पहले भारत ने टूनार्मेंट के शुरुआती मैच में चीन को 4-3 से हराया था, जिसमें हरमनप्रीत ने हैट्रिक दागी थी। लगातार दो जीत के साथ भारत पूल-ए में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है। अब टीम इंडिया अपना अगला और आखिरी ग्रुप मुकाबला कजाखस्तान से खेलेगी।