Ravindra Jadeja: एशिया कप में टीम इंडिया को लगा झटका, चोट लगने की वजह से रविन्द्र जडेजा हुए बाहर

Images 29
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:44 AM
bookmark
नई दिल्ली: एशिया कप (Ravindra Jadeja) के सुपर 4 मुकाबले के तुरंत पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लग चुका है। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट लगने की वजह से एशिया कप टू्र्नामेंट आगे नहीं खेलेंगे। उनकी जगह पर अक्षर पटेल को टीम में शामिल कर लिया गया है। एशिया कप के तुरंत पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेलकर ऑलराउंडर जडेजा घुटने में चोट लगने की वजह से बाहर हो गए हैं। शुक्रवार के दिन चोटिल (Ravindra Jadeja) होने के बाद टूर्नामेंट के आगे बचे मुकाबले से देखा जाए तो होने की जानकारी बोर्ड ने साझा कर दिया है। दाएं घुटने की तरफ उनको चोट लग चुकी है जिसकी वजह से बात करें तो आगे बचे मुकाबलों के लिए टीम में शामिल नहीं होंगे। बीसीसीआई ने जानकारी दिया है कि मेडिकल टीम उनकी चोट पर नजर बनाए रखे हैं । टूर्नामेंट में चुनी हुई टीम में स्टैंड बाई में रखे जाने वाले ऑलराउंडर अक्षर पटेल को जडेजा की जगह पर मौका दिया गया है। 29 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के लगाकर उन्होंने 35 रन की बेशकीमती पारी खेलने के बाद टीम को जीत तक पहुंचा दिया था। हांगकांग के खिलाफ देखा जाए तो जडेजा के बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। गेंदबाजी में 4 ओवर करने के बाद 15 रन देकर 1 विकेट चटका दिया था।

एशिया कप में चुनी हुई भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।  
अगली खबर पढ़ें

Team India: टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर होगा चुनौती! टी- 20 में धुंआधार बल्लेबाजी का है इंतजार

Images 27
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Sep 2022 06:49 PM
bookmark
नई दिल्ली: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को कई सारी बुलंदियों पर पहुंचना है। भारतीय क्रिकेट टीम अलग तरीके से सीखने का प्रयास कर रही है। भारत के लिए सबसे अहम ऑस्ट्रेलिया में होने जा रही टी20 सीरीज जीतना है। इसके हिसाब से भारत की तैयारी का पता चलेगा। ऐसे में भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच बनने के अलावा ही भारतीय टीम उस दिशा की ओर आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी लिया था और इसकी तैयारी का अंदेशा द्विपक्षीय सीरीजों और एशिया कप में प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ वाली जीत दर्ज करने को समझा जा रहा है।

ओपनिंग ऑर्डर में सुधार की है जरूरत

एशिया कप के शुरुआती वाले दोनों मुकाबलों में देखा जाए तो भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और अपने प्रतिद्वंद्वियों को करारी शिकस्त दी। वहीं कुछ एग्रेसिव रवैया अपनाने की बात हुई थी जिसको अपनाना काफी अहम है। वहीं इसकी जिम्मेदारी टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों पर बनी हुई है। कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान केएल राहुल और पूर्व कप्तान विराट कोहली जैसे खिलाड़ी या तो सस्ते पर पवेलियन लौट जाते हैं या फिर विरोधियों की रणनीति में फंसना शुरू होते हैं। हांगकांग के खिलाफ विराट कोहली ने बेहतरीन बेलेबाजी किया। इसकी वजह उनके फॉर्म में वापस लौटने का संकेत मिल रहा है। विराट कोहली ने 44 गेंद में 134 के शानदार स्ट्राइक रेट से 59 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान उन्होंने एक चौका और तीन छक्के लगाया था। इसके अलावा रोहित शर्मा ने विराट कोहली से गेंदबाजी भी करवाया था। विराट कोहली ने एक ओवर में केवल 6 रन दिया। जबकि आवेश खान ने 4 ओवर के स्पैल में 53 रन खर्च किया था। हांगकांग के खिलाफ हुए मैच में केएल राहुल का बल्ला नहीं चला । उन्होंने 92 के स्ट्राइक रेट की बल्लेबाजी की और 39 गेंद में 36 रन की पारी खेली। जिसकी वजह से टीम पर दबाव बढ़ना शुरू हो गया। केएल राहुल का टी20 इंटरनेशनल की पिछली कुछ पारियों में 150 या फिर इससे कम के स्ट्राइक रेट से रन बनाया है। रोहित शर्मा की ने 21 रन की अपनी पारी में 2 चौके और एक छक्का लगाया।    
अगली खबर पढ़ें

Asia Cup 2022: एशिया कप में भारत ने हासिल की जीत, हांगकांग को 40 रन से हराकर टाॅप 4 में हुए शामिल

A1dc8s3 arshdeep singh india afp
Pic Source: NDTV Sports
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Sep 2022 05:37 AM
bookmark
  1. नई दिल्ली: टीम इंडिया एशिया कप के टॉप-4 में शामिल (Asia Cup 2022) होने वाली दूसरी टीम हो चुकी है। भारतीय टीम ने दूसरे मैच में हांग कांग को हराकर 40 रन से जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करने के साथ टीम इंडिया ने 20 ओवर में दो विकेट खोने के बाद192 रन बना लिया था। सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए शानदार पारी खेली थी।
उन्होंने 26 गेंदों पर 6 चौके और 6 छक्के लगाने के बाद नाबाद (Asia Cup 2022) 68 रन बना दिया था। वहीं विराट कोहली ने 44 गेंदों पर 59 रन की शानदार पारी खेली थी। विराट ने इस मैच में1 चौका और 3 छक्के लगाया था। केएल राहुल की तरफ से 39 गेंद पर 36 और कप्तान रोहित शर्मा ने 13 गेंदों पर 21 रन की शानदार पारी खेली थी। वहीं दूसरी बल्लेबाजी करते हुए हांगकांग ने 20 ओवर में 5 विकेट खोने के बाद 152 रन बना लिया था। वहीं भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। कोहली ने 6 महीने और 11 पारियों के बाद शानदार अर्धशतक बनाकर अपनी लय हासिल किया। पिछली बार विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अर्धशतक बनाने में कामयाब हुए थे। उस मुकाबले में उन्होंने 41 गेंद में 52 रन की शानदार पारी खेली थी। कोहली ने 32 महीने के बाद देखा जाए तो टी-20 क्रिकेट में लगातार 3 मैच में 10 से ज्यादा रन बना लिया था। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने हांगकांग के खिलाफ पहला रन बनाने के बाद एक शानदार विश्व रिकाॅर्ड बनाया था। रोहित टी-20 इंटरनेशनल में 3500 रन बनाकर दुनिया के पहले बल्लेबाज की सूची में शामिल हो चुके हैं। वहीं, मैच के तीसरे ओवर में केएल राहुल और रोहित शर्मा ने मिलकर 22 रन बनाने में कामयाब हुए थे।