यूरोपीय चरण के लिए भारतीय हॉकी टीम घोषित, अनुभवी खिलाड़ियों पर दांव

Sports 5
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 May 2025 10:24 PM
bookmark

Sports : FIH हॉकी प्रो लीग के आगामी यूरोपीय चरण के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम की 24 सदस्यीय सूची का ऐलान कर दिया गया है। यह चरण नीदरलैंड और बेल्जियम में 7 जून से शुरू होगा। हॉकी इंडिया द्वारा घोषित इस टीम में अनुभवी खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी गई है। टीम के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने चयन को लेकर संतोष जताते हुए कहा कि "टीम इस बार पहले से ज्यादा संतुलित और अनुभवी है, और हमारा लक्ष्य प्रो लीग जीतने के साथ-साथ विश्व कप क्वालिफिकेशन की दिशा में मजबूत कदम बढ़ाना है।"

यूरोपीय दौरे का कार्यक्रम

टीम यूरोप में कुल आठ मुकाबले खेलेगी। भारतीय दल अपने अभियान की शुरुआत 7 और 9 जून को नीदरलैंड के खिलाफ दो मुकाबलों से करेगा। इसके बाद 11 और 12 जून को अर्जेंटीना से भिड़ंत होगी। 14 और 15 जून को भारतीय खिलाड़ी बेल्जियम के एंटवर्प में ऑस्ट्रेलिया से टकराएंगे, और अंत में 21 व 22 जून को मेजबान बेल्जियम के खिलाफ मैदान में उतरकर अपने अभियान का समापन करेंगे।

घरेलू चरण में भारत का प्रदर्शन

भारत ने प्रो लीग 2024 का घरेलू चरण भुवनेश्वर में खेला था, जिसमें उसने आठ मुकाबलों में पांच जीत के साथ 15 अंक हासिल किए। फिलहाल भारतीय टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। इस प्रदर्शन को आगे बढ़ाते हुए टीम अब अधिकतम अंक हासिल कर विश्व कप 2026 के लिए सीधा क्वालिफाई करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

टीम चयन में अनुभव को प्राथमिकता

क्रेग फुल्टन ने बताया कि टीम को 32 खिलाड़ियों से घटाकर 24 पर लाया गया है, जिससे बेहतर तालमेल और स्थिरता हासिल की जा सके। कुछ युवा खिलाड़ियों को इस चरण में शामिल नहीं किया गया है, जिनमें वरुण कुमार, मोइरंगथेम रबीचंद्र सिंह, बॉबी सिंह धमी, अरिजीत सिंह हुंडल, उत्तम सिंह, अंगद बीर सिंह और अर्शदीप जैसे नाम शामिल हैं।

फुल्टन ने यह भी कहा, “हमने अभी तक कोई मुकाबला ड्रा नहीं किया है, लेकिन अगर हार को ड्रा में बदल सकें और शूटआउट का विकल्प चुनें, तो अधिक अंक बटोरना संभव होगा।”

टीम की सूची

गोलकीपर

  • कृष्ण बहादुर पाठक

  • सूरज करकेरा

डिफेंडर

  • सुमित

  • अमित रोहिदास

  • जुगराज सिंह

  • नीलम संजीप जेस

  • हरमनप्रीत सिंह

  • जरमनप्रीत सिंह

  • संजय

  • यशदीप सिवाच

मिडफील्डर

  • राज कुमार पाल

  • नीलकांत शर्मा

  • हार्दिक सिंह

  • राजिंदर सिंह

  • मनप्रीत सिंह

  • विवेक सागर प्रसाद

  • शमशेर सिंह

फॉरवर्ड

  • गुरजंत सिंह

  • अभिषेक

  • शिलानंद लाकड़ा

  • मंदीप सिंह

  • ललित कुमार उपाध्याय

  • दिलप्रीत सिंह

  • सुखजीत सिंह        Sports 

 

Waqf : वक्फ खुदा का सही, लेकिन जमीन सरकार की – SG तुषार मेहता

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

क्रिकेट की दुनिया में बड़ा उलटफेर, इस टीम ने बांग्लादेश को चौंकाया

Cricket 29
Cricket
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:22 PM
bookmark

Cricket : क्रिकेट के मैदान पर 19 मई 2025 को शारजाह में एक ऐतिहासिक लम्हा दर्ज हो गया ।  जब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की क्रिकेट टीम ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया। । तीन मैचों की T20I श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में UAE ने बांग्लादेश जैसी  टीम को 2 विकेट से पराजित कर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी।

पहली बार किसी फुल मेंबर टीम पर UAE की जीत

इस मैच की सबसे बड़ी बात यह रही कि यह UAE की किसी फुल मेंबर टीम पर पहली जीत थी, और वह भी T20I फॉर्मेट में। इससे पहले UAE ने कभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी प्रमुख सदस्य देश को किसी भी फॉर्मेट में नहीं हराया था।

कप्तान मुहम्मद वसीम की विस्फोटक पारी

UAE की इस ऐतिहासिक जीत के नायक रहे टीम के कप्तान मुहम्मद वसीम, जिन्होंने मात्र 42 गेंदों पर 82 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 9 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए लगभग 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उनकी इस धमाकेदार बल्लेबाजी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार भी मिला।

बांग्लादेश ने खड़ा किया था विशाल स्कोर

मैच की शुरुआत में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। ऐसा लग रहा था कि यह स्कोर मेज़बान टीम के लिए बहुत भारी साबित होगा। लेकिन UAE ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर 206 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। यह पहली बार हुआ है जब UAE ने किसी T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 200 या उससे अधिक रनों का सफल पीछा किया हो। साथ ही यह भी पहली बार है कि किसी एसोसिएट नेशन ने T20I में किसी फुल मेंबर टीम के खिलाफ इतने बड़े स्कोर का पीछा कर जीत हासिल की ।  Cricket

नोएडा में GST का बड़ा अधिकारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

IPL 2025 के बीच गरमाया माहौल, BCCI के इस फैसले पर फैंस ने किया प्रदर्शन

IPL 2025
IPL 2025
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:28 AM
bookmark
IPL 2025 : IPL 2025 के दोबारा शुरू होने से पहले ही बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। कोलकाता में क्रिकेट प्रेमियों ने BCCI के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है। क्रिकेट लवर्स के प्रदर्शन की वजह है-फाइनल मैच का कोलकाता में न होने की संभावना। पहले जहां फाइनल मैच 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens Kolkata) में होना तय था वहीं अब खबर है कि यह मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में हो सकता है। इसी बदलाव को लेकर कोलकाता के फैंस काफी नाराज हो गए और ईडन गार्डन्स स्टेडियम के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा पहला मुकाबला

यह सारा विवाद भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के चलते हुआ, जिसकी वजह से IPL को एक सप्ताह के लिए स्थगित करना पड़ा था। बाद में 12 मई को BCCI ने संशोधित शेड्यूल जारी किया और अब लीग 17 मई से फिर से शुरू हो रही है। पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium) में खेला जाएगा।

ICC : WTC के विजेता और उपविजेता दोनों पर होगी जमकर पैसों की बारिश

कोलकाता में गरमाया माहौल

सूत्रों के मुताबिक, अहमदाबाद को क्वालीफायर 2 और फाइनल के लिए चुना गया है, जो क्रमशः 1 और 3 जून को खेले जाएंगे। हालांकि BCCI ने अभी तक आधिकारिक रूप से फाइनल वेन्यू की पुष्टि नहीं की है, लेकिन कोलकाता में फैसले के खिलाफ माहौल गरमा गया है। स्थानीय फैंस का कहना है कि फाइनल को हटाना कोलकाता और ईडन गार्डन्स की प्रतिष्ठा के साथ अन्याय है, और उनका मानना है कि BCCI ने बिना उचित स्पष्टीकरण के यह निर्णय लिया है।

चिन्नास्वामी स्टेडियम में किसका चलता है सिक्का? जानिए हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।