Friday, 20 June 2025

नोएडा में GST का बड़ा अधिकारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया

नोएडा शहर में एक बड़ा ख़ुलासा हुआ है। खुलासा यह है कि नोएडा में GST विभाग का एक बड़ा अधिकारी…

नोएडा में GST का बड़ा अधिकारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया

नोएडा शहर में एक बड़ा ख़ुलासा हुआ है। खुलासा यह है कि नोएडा में GST विभाग का एक बड़ा अधिकारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ़्तार किया गया है। नोएडा में हुए इस बड़े ख़ुलासे ने पूरे नोएडा क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। कहा जा रहा है कि नोएडा में GST विभाग में तैनात अनेक अधिकारी तथा कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। विभिन्न एजेंसियों में नोएडा GST विभाग पर अपनी नज़रें टिका दी है। यह मामला पूरे नोएडा क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।

नोएडा से बड़ी कार्रवाई, रिश्वतखोरी में GST अधिकारी गिरफ्तार

दरअसल नोएडा के जीएसटी कार्यालय में तैनात प्रशासनिक अधिकारी श्री सतेंद्र बहादुर सिंह को ₹45,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। यह कार्रवाई 19 मई 2025 को सतर्कता अधिष्ठान, मेरठ की टीम द्वारा की गई।

2016 से लंबित मामले को लेकर मांगी जा रही थी रिश्वत

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह ग्राम सल्लापुर नोएडा में वर्ष 2016 से “रामटेक” नाम की फर्म चला रहा है, जो कंप्यूटर रिपेयरिंग का काम करती है। फर्म का जीएसटी पंजीकरण भी वर्ष 2016 में कराया गया था, लेकिन तकनीकी कारणों से 2016-17 और 2017-18 के लिए GST रिटर्न दाखिल नहीं हो पाया था, जिससे ₹4,55,840 का कर बकाया हो गया था।

समाधान के नाम पर ₹45,000 की डिमांड

शिकायतकर्ता ने जब जीएसटी कार्यालय से संपर्क किया तो अधिकारी सतेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि फर्म की सेटेलमेंट प्रक्रिया पूरी करवाने के लिए ₹45,000 देने होंगे। उन्होंने धमकी भी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो पूरा टैक्स जमा करना पड़ेगा, और कोई राहत नहीं मिलेगी।

सतर्कता विभाग ने की योजना बनाकर कार्रवाई

शिकायतकर्ता की शिकायत मिलने पर मेरठ सेक्टर की सतर्कता टीम ने योजना बनाई। 19 मई 2025 को तय योजना के अनुसार शिकायतकर्ता ने जैसे ही ₹45,000 की रिश्वत दी, मौके पर मौजूद टीम ने श्री सतेंद्र बहादुर सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

बैंक खाते और ट्रांजैक्शन से जुड़े अहम साक्ष्य भी जब्त

जांच के दौरान पाया गया कि अधिकारी ने रिश्वत की रकम शिकायतकर्ता से गौतमबुद्धनगर के एक बैंक खाते में ट्रांसफर करने को कहा था। इस खाते से जुड़े ट्रांजैक्शन डिटेल्स और रिकॉर्ड भी सतर्कता टीम ने जब्त कर लिए हैं।

अधिकारी पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज

श्री सतेंद्र बहादुर सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और उन्हें हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ जारी है।

जनता से सतर्कता विभाग की अपील

सतर्कता विभाग ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई अधिकारी सरकारी काम के बदले रिश्वत मांगता है तो वह तुरंत हेल्पलाइन नंबर 9454401866 पर शिकायत दर्ज कराएं। शिकायतों पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण को चुनौती देने वाली याचिका खारिज

Related Post