Greater Noida : आबादी, मुआवजा, शिक्षा व चिकित्सा में सुधार का उठाया मुद्दा

Photo 4
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:42 AM
bookmark
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा। भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) ने यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. अरूण वीर सिंह के साथ बैठक की। भाकियू (लोकशक्ति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यौराज सिंह के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी यमुना प्राधिकरण के सीईओ डा. अरूण वीर सिंह से मिले। किसान संगठन ने किसानों से जुड़ी आबादी, 64 फीसदी बढ़े हुए मुआवजे, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व शिक्षा के स्तर को सुधारने सहित विभिन्न मांगों को रखा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यौराज सिंह ने बताया कि संगठन द्वारा उठाये गये मुददों पर प्राधिकरण ने क्रमवार जवाब दिया है। संगठन ने सहखातेदार को प्लाट देने, नयी व पुरानी आबादी को जहां है वहीं सुरक्षित करने तथा अवैध प्लाटिंग करने वालों पर कार्यवाही करने तथा 7 फीसदी आवासीय प्लाट  तुंरत देने के साथ ही क्षेत्र में आईटीआई व ईएसआई अस्पताल बनवाने की मांग को रखा। श्री सिंह ने बताया कि सीईओ डा. अरूण वीर सिंह ने अधिकतर मांगों पर संगठन को आश्वासन दिया कि प्राधिकरण किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर है और कई मांगों पर कार्यवाही चल रही है।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida : दलालों की धरपकड़ के लिए एसीईओ ने मारे छापे, प्राधिकरण में मचा हड़कंप

Greater noida authority
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:27 PM
bookmark
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा ।  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में दलालों का साम्राज्य समाप्त करने को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी चौकन्ना हो गए हैं। सीईओ सुरेंद्र सिंह ने जहां पास व्यवस्था शुरू कर दी है। वही गुरुवार को प्राधिकरण में दलालों के प्रवेश की सूचना पर सीईओ सुरेंद्र सिंह ने ऐसीईओ अमनदीप डूली को निर्देश दिए कि वह प्राधिकरण के गेट नंबर 2 पर रजिस्टर में दर्ज नामों को चेक करें। सीईओ के निर्देश मिलते हैं एसीईओ अमनदीप डूली सबसे पहले अपने स्टाफ के साथ प्राधिकरण के गेट नंबर 2 पहुंचे। वहां पर 12:30 बजे तक जितने भी गेट पास जारी किए गए हैं, सभी का बारीकी से निरीक्षण किया। उसके बाद ऐसीईओ अमनदीप डूली प्राधिकरण के टावर 2 में पहुंचे। यहां पर उन्होंने सबसे पहले प्रॉपर्टी विभाग के प्रत्येक दफ्तर में चेकिंग की। वही इसके बाद 6 प्रतिशत आबादी विभाग में गए यहां पर कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले। एसीईओ के दफ्तर में छापेमारी की सूचना पाकर कर्मचारी और दलालों में हड़कंप मच गया। कर्मचारियों और अधिकारियों के इर्द-गिर्द मडराने वाले दलाल दफ्तरों से सीडीयों के सहारे रफूचक्कर हो गए। एसीईओ इसी तरह प्लानिंग विभाग, प्रोजेक्ट विभाग ने भी कर्मचारियों और अधिकारियों के दफ्तर खंगाले। इस दौरान उन्होंने अनुपस्थित पाए गए कर्मचारी और अधिकारियों से जवाब तलब किया है।
अगली खबर पढ़ें

sonali phogat case सोनाली फोगाट मौत मामले में SC में सुनवाई आज, क्या गिराया जाएगा रेस्टोरेंट?

Sonali Fogat
sonali phogat case
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:28 AM
bookmark

sonali phogat case: सोनाली फोगाट की मौत के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनाई होनी है। (sonali phogat case) आज सुप्रीम कोर्ट में गोवा के कर्लीज रेस्टोरेंट पर बुलडोजर चलाया जाएगा या नहीं, इस मामले पर भी सुनवाई होगी। कर्लीज रेस्टोरेंट को गिराने की बाबत गोवा कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथारिटी ने इस बाबत एक हलफनामा भी दाखिल किया है।

sonali phogat case

गोवा कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी ने सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल करते हुए कहा कि गोवा के कर्लीज रेस्टोरेंट द्वारा व्यवसायिक गतिविधियों को करने के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई है। साथ ही सीआरजेड नियम के साथ कर्लीज रेस्टोरेंट द्वारा कानून के अन्य प्रावधानों का उल्लंघन भी किया गया है। गोवा कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी ने अपने जवाब में कहा कि कर्ली रेस्टोरेंट के मालिकों को मामले में निरीक्षण के करने के लिए पर्याप्त अवसर दिया गया था लेकिन उन्होंने निरीक्षण में शामिल नहीं होने का विकल्प चुना।

आपको बता दें कि अथॉरिटी ने कहा कि कर्लीज के मालिक यह साबित करने में विफल रहें हैं कि रेस्टोरेंट 1991 से पहले मौजूद था। इसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट आज अहम सुनवाई करेगी। आपको बता दें कि कर्लीज नामक यह रेस्टारेंट उत्तरी गोवा के अंजुना बीच पर स्थित है। भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की मौत मामले में यह रेस्टोरेंट सुर्खियां में है। दरअसल मौत से कुछ घंटों पहले फोगाट इसी रेस्टोरेंट में पार्टी कर रही थीं।