पुलिस भर्ती के बाद अब लेखपाल उम्मीदवारों ने शुरू किया प्रदर्शन

UP Police Bharti
Uttar Pradesh News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:07 AM
bookmark
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की सपना देखने वालें उम्मीदवारों की परेशानियां खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपेर लीक हो जाने से परीक्षा के रद्द कर दिया गया। वहीं रिव्यू ऑफिसर और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर भर्ती मामले में भी उम्मीदवारों ने पेपर लीक होने का आरोप लगाया है। इसको लेकर उम्मीदवारों की तरफ से प्रदर्शन किया जा रहा है। दूसरी तरफ 69 हजार शिक्षक भर्ती में भी 6800 पदों पर उम्मीदवारों को नियुक्ति नहीं मिल पाई है।

लेखपाल उम्मीदवारों ने भी शुरू किया प्रदर्शन

इन सबके बीच अब लेखपाल उम्मीदवारों ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ के राजस्व विभाग में हजारों की संख्या में इकट्ठा होकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उम्मीदवारों की ओर से मांग की जा रही है कि उन्हें अब तक उनका नियुक्ति पत्र नहीं मिला है। धरना करने वाले उम्मीदवारों का कहना है कि 23 फरवरी को प्रदेश सरकार की ओर से ये कहा गया था कि वाराणसी में प्रधानमंत्री के नौकरियों को लेकर होने वाले मेगा शो में उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अब तक उन्हें नौकरी को लेकर शासन प्रशासन की चौखटों पर भटकना पड़ रहा है। Uttar Pradesh News

सरकार के आश्वासन में नहीं फंसेंगे - उम्मीदवार

धरना करने वाले उम्मीदवारों में कई उम्मीदवार ऐसे भी है जो अन्य विभागों में सरकारी नौकरी से रिजाइन देकर लेखपाल बनने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। उनका कहना है कि सरकार ने उन्हें अपनी पहले की नौकरी से त्यागपत्र देने को मजबूर किया और अब वे न घर के हुए न घाट के। ऐसे में उनका कहना है कि अब सरकार के आश्वासन में वो नहीं फंसने वाले और प्रदर्शन या कुछ भी करके राजस्व मुख्यालय से नौकरी लेकर ही जाएंगे। उम्मीदवारों का कहना है कि उनसे NOC मंगवाई गई, दूसरी नौकरी से इस्तीफा भी दिलवा दिया गया, यहां तक की एक महीने नौकरी तक करवाई लेकिन अब नियुक्ति पत्र देने में देरी की जा रही है। इसी को लेकर यूपी के लेखपाल उम्मीदवार धरने पर बैठे हैं।

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, साल 2023 में हुई 8,085 पदों पर हुई लेखपाल भर्ती में राजस्व परिषद ने चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देने पर रोक लगा दी थी। 23 फरवरी को वाराणसी में पीएम मोदी चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देने वाले थे। लेकिन उससे पहले ही उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सिफारिश पर राजस्व परिषद के आयुक्त और सचिव ने सभी मंडलायुक्त और जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर नियुक्ति पत्र देने पर रोक लगा दी। उम्मीदवारों का कहना है कि राजस्व परिषद की ओर से अगर समय रहते नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया होता तो आज यह मामला ना उलझता। अगर लिस्ट जारी होने के बाद जनवरी में ही नियुक्ति पत्र बांट दिए जाते तो यह मामला नहीं फंसता।

नोएडा में फ्लैट खरीदारों के लिए खुशखबरी, 3200 फ्लैट की रजिस्ट्री का रास्ता साफ

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

नहीं रहे संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क, 5 बार रह चुके थे सांसद

Shafiqur Rahman Burke Death
Shafiqur Rahman Burke Death
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:13 AM
bookmark
Shafiqur Rahman Burke Death : समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर रहमान बर्क का मंगलवार को 94 साल की उम्र में निधन हो गया। जानकारी के अनुसार शफीकुर्रहमान बर्क लंबे समय से बीमार चल रहे थे। इस महीने की शुरुआत में उन्हें स्वास्थ्य खराब होने के चलते मुरादाबाद स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। शफीकुर्रहमान बर्क के निधन से समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई है। आपको बता दें पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशी भी बनाया था और वह संसद के सबसे उम्र दराज सदस्य थे।

किडनी में इन्फेक्शन की थी समस्या

जानकारी के अनुसार सांसद शफीकुर रहमान बर्क को शारीरिक कमजोरी और लूज मोशन के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उन्हें किडनी में इन्फेक्शन की समस्या बताई थी। बताया गया है कि बीमारी की वजह से उनके कई अंग काम करना बंद कर दिए थे। उनका इलाज पोती की देखभाल में किया जा रहा था। बर्क के परिवार में एक बेटे के अलावा पोता और पोती भी हैं। इस समय उनका पोता विधायक है। वहीं, पोती डॉक्टर है।

सपा प्रमुख ने जताया शोक

सांसद शफीकुर रहमान बर्क के निधन की खबर मिलने के बाद समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। पार्टी ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, कई बार के सांसद जनाब शफीकुर्रहमान बर्क साहब का इंतकाल, अत्यंत दु:खद है। उनकी आत्मा को शांति दे भगवान। शोकाकुल परिजनों को यह असीम दु:ख सहने का संबल प्राप्त हो. भावभीनी श्रद्धांजलि।’ Shafiqur Rahman Burke Death

4 बार विधायक भी रहें

आपको बता दें शफीकुर्रहमान बर्क का जन्म 11 जुलाई 1930 को उत्तर प्रदेश के संभल में हुआ था। वह समाजवादी पार्टी से लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे। शफीकुर्रहमान बर्क चार बार विधायक और पांच बार सांसद रहे हैं। उन्होंने पहली बार समाजवादी पार्टी की टिकट पर 1996 में लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। वहीं, वह 2014 में बसपा से लोकसभा चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की थी।

नोएडा पुलिस ने रोका किसानों का ट्रैक्टर मार्च, एक्सप्रेस-वे पर नहीं दी एंट्री

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

गोवर्धन में श्रद्धालुओं को पीटना पुलिस को पड़ा महंगा, आरोपी दारोगा को किया सस्पेंड

Capture 2 15
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:19 AM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश के मथुरा में पश्चिम बंगाल से आए श्रद्धालुओं के साथ मारपीट और उनके साथ दुर्व्यवहार करने वाले सब इंस्पेक्टर पर गाज गिरी है। उत्तर प्रदेश में घूमने आए श्रद्धालुओं पर हमला और उनके साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को निलंबित किया गया है।

UP News

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मथुरा के कृष्ण मंदिर में दर्शन करने आए पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति और उसके परिवार पर हमला करने के आरोप में सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि पश्चिम बंगाल से आए श्रद्धालु परिवार से गोवर्धन इलाके में मारपीट और गाली-गलौज की घटना सामने आई थी।

पश्चिम बंगाल से आए थे घूमने

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) त्रिगुण बिसेन ने बताया कि रविवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के निवासी राजेश कुमार पाण्डेय ब्रज दर्शन के लिए पहुंचे थे। उनके साथ बेटा ऋषिकेश, पत्नी पल्लवी, बेटी अर्चना और प्राची भी थीं। उनके वाहन को गोवर्द्धन में डीग अड्डा में प्रवेश करते समय पुलिस ने रोक लिया था। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। एसपी ने बताया कि इसके बाद दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई।

पुलिस पर लगाए आरोप

इस बीच जब स्थानीय यूट्यूबर दीपक शर्मा और गौरव कौशिक ने घटना का वीडियो बनाना शुरू किया, तो सब इंस्पेक्टर ने दीपक को धक्का देकर ऐसा करने से रोका और गौरव को हिरासत में ले लिया। दीपक के पिता ओमप्रकाश शर्मा ने इस मामले की शिकायत एसपी (ग्रामीण) से की और आरोप लगाया कि उनके मोबाइल फोन छीन लिए गए और सीसीटीवी से मारपीट की फुटेज भी गायब कर दी गई।

बेटी के साथ भी की थी मारपीट

पाण्डेय ने आरोप लगाया कि सब-इंस्पेक्टर ने उनके और उनके परिवार के साथ दुर्व्यवहार भी किया। जब उनकी बेटियों प्राची और अर्चना ने इंस्पेक्टर को पकड़ लिया, तो उन दोनों को भी पीटा गया। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि उनका बेटा, जो अपनी बहनों को बचाने आया था उसके साथ भी पुलिस कर्मियों ने मारपीट की।

डीएसपी को सौंपी मामले की जांच

एसपी देहात बिसेन ने बताया कि एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने पूरे घटनाक्रम के लिए सब इंस्पेक्टर राजकुमार के व्यवहार को मूल कारण माना और देर रात निलंबित कर दिया। साथ ही डीएसपी आलोक सिंह को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है।

नोएडा में फ्लैट खरीदारों के लिए खुशखबरी, 3200 फ्लैट की रजिस्ट्री का रास्ता साफ

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।