उत्तर प्रदेश की अजब-गजब घटना, बिना दुल्हे के दुल्हन बन गई, वीडियो हुआ वायरल

Capture 4 18
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:21 PM
bookmark

UP News : उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा प्रदेश है। उत्तर प्रदेश में आए दिन अनोखी घटनाएं होती रहती हैं। हाल में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक अजब-गजब घटना घटित हुई है। यहां एक नहीं बल्कि अनेक युवतियां बिना दुल्हे के ही दुल्हन बन गई हैं। उत्तर प्रदेश में बिना दुल्हे के दुल्हन बनने की घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

UP News in hindi

देखें वायरल वीडियो

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हुई अजब-गजब वारदात का यह वायरल वीडियो आप भी देख लीजिए फिर आपको पूरा घटनाक्रम बताते हैं।

https://twitter.com/ManchChetna/status/1752659133080420554?t=5RvI6cssf2mRZwSi8Dc7UQ&s=08

क्या है यूपी का यह अजब-गजब घटनाक्रम

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के मनियर विकास खंड में 25 जनवरी 2024 को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया था। इस विवाह समारोह में 568 जोड़ों की शादी कराई गई थी, लेकिन अब इस समारोह में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। इस विवाह समारोह में बड़ी संख्या में दुल्हों के बिना ही दुल्हनों की शादी करा दी गई। इस सामूहिक विवाह समारोह का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में कुछ दुल्हनें खुद ही वरमाला पहनती दिखाई दे रही हैं। फिलहाल इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

खुद ही माला पहनती दिखी कई दुल्हन

मनियर स्थित इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 568 जोड़ों की शादी का दावा किया गया था। इस समारोह में एक कतार में खड़ी अधिकतर दुल्‍हनें दुल्हों की अनुपस्थिति में खुद से वरमाला पहनती दिखाई दे रही हैं। बुर्के में आई कई मुस्लिम दुल्हनों ने भी अपने हाथ से ही वरमाला डाली। पूछने पर पता चला कि इनमें कई सारी लड़कियां इस समारोह में घूमने के लिए आई थीं। जिन्हें पैसे का लालच देकर सामूहिक विवाह योजना में फर्जी तरीके से बैठा दिया गया, ताकि कागजों में गिनती हो जाए और सरकारी पैसा डकार लिया जाए।

विवाह समारोह में थे नाबालिग दुल्‍हे

लोगों का कहना है कि विवाह में 90 फीसदी दुल्‍हा-दुल्‍हन फर्जी थे। कई ऐसी महिलाएं शामिल रही, जिनकी शादी पांच साल पहले हो चुकी है। विवाह समारोह में कुछ दूल्‍हे नाबालिग भी थे। जिला समाज कल्‍याण अधिकारी राजीव कुमार यादव का कहना है कि ब्‍लॉक स्‍तर से सत्‍यापन की रिपोर्ट के बाद यह आयोजन कराया गया था। गड़बड़ी हुई है तो जांच कर दोषी लोगों को दंडित किया जाएगा।

जांच के लिए किया टीम का गठन

वहीं इस मामले में सीडीओ ओजस्‍वी राज ने सामूहिक विवाह में फर्जीवाड़ा की जांच के लिए जिला कृषि अधिकारी, जिला दिव्‍यांगजन अधिकारी और जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी की तीन सदस्‍यीय समिति गठित की है। साथ ही योजना के तहत दिए जाने वाले सरकारी अनुदान जांच पूरा होने तक रोक दिया है। सीडीओ का कहना है कि लाभार्थियों की सूची का सत्‍यापन करने वाले कर्मचारियों के साथ ही योजना के तहत आवेदन करने वालों पर भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। दोषी लोगों पर मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही रिकवरी भी की जाएगी।

कौन है काजल निषाद? जिस पर अखिलेश यादव ने लगाया दांव, यहां देखें काजल की दिलकश फोटो

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के पांच हजार युवकों को मिली विदेश में नौकरी, अभी भी है मौका

20 8
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:31 PM
bookmark

UP News : उत्तर प्रदेश के 5020 युवकों को विदेश में जाकर इस्राइल में नौकरी करने का मौका है। उत्तर प्रदेश से कुल दस हजार श्रमिकों को इस्राइल में नौकरी के लिए भेजा जाना है। यदि आप या आपका कोई परिचित इस्राइल में जाकर नौकरी करना चाहता है तो अभी भी मौका है। अपने जिले के रोजगार कार्यालय अथवा श्रम कार्यालय (लेबर ऑफिस) में आवेदन करके विदेश में नौकरी करने का अवसर उत्तर प्रदेश का कोई भी युवा श्रमिक प्राप्त कर सकता है। इस नौकरी के लिए डेढ़ लाख रूपए का वेतन निर्धारित किया गया है।

UP News in hindi

उत्तर प्रदेश भर से चुने गए 5020 युवा

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस्राइल में 10 हजार ट्रेंड श्रमिक भेजने का लक्ष्य रखा है। उत्तर प्रदेश के श्रम (लेबर) विभाग ने इस्राइल जाकर नौकरी करने के इच्छुक 5020 श्रमिकों का चयन कर लिया है। अभी पांच हजार युवकों के लिए इस्राइल में जाकर नौकरी करने का मौका है। उत्तर प्रदेश के श्रम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस्राइल के लिए 5020 श्रमिकों का चयन हुआ है। इनके स्वास्थ्य और सुरक्षा का ध्यान सरकार रखेगी। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के तहत चयनित श्रमिकों को प्रवासी भारतीय बीमा का लाभ मिलेगा। इसके जरिए प्रत्येक श्रमिक का 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा होगा। हालांकि, श्रमिकों के जीवन बीमा की व्यवस्था नहीं है।

राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण विभाग के मुताबिक इस्राइल सरकार की ओर से विदेशी कर्मचारियों सहित सभी व्यक्तियों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा। बढ़ते तनाव की स्थिति में कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सख्त उपाय किए गए हैं। इस्राइल के निर्माण उद्योग में फ्रेमवर्क, आयरन बेंडिंग, सिरेमिक टाइल्स, प्लास्टर व अन्य कार्यों में चयनित श्रमिक योगदान देंगे। इसके लिए श्रमिकों को अच्छा वेतन, बेहतर मौहाल, नई तकनीक व उपकरणों को सीखने का मौका मिलेगा।

विदेश में नौकरी के लिए क्या है योग्यता

आपको बता दें कि इजरायल में नौकरी के लिए 10वीं पास या उससे अधिक की शिक्षा पूरी होनी चाहिए। साथ ही निर्माण कार्य से जुड़ा हुआ अनुभव भी होना जरूरी है। इस नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस नौकरी के लिए उत्तर प्रदेश से जाने वाले श्रमिक को हर महीने 6100 इजरायली न्यू शेकेल करेंसी मिलेगी। भारतीय मुद्रा के हिसाब से इजरायल में नौकरी करने वाले को हर महीने कम से कम 1 लाख 37 हजार 260 रूपए का वेतन मिलेगा। साथ ही इजरायल में फ्री में रहने के लिए मकान भी मिलेगा।

कहां कर सकते हैं आवेदन

यदि आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और विदेश में नौकरी करना चाहते हैं तो आज ही इजरायल में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन आप भारत सरकार के एनएसडीसी यानि नेशनल स्किम डवलपमेंट कॉरपोरेशन की वेबसाइट पर कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले के श्रम कार्यालय (लेबर ऑफिस) के द्वारा भी अपना रजिस्ट्रेशन कराकर विदेश में नौकरी के हकदार बन सकते हैं। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले में मौजूद रोजगार कार्यालय (एम्पलाईमेंट ऑफिस) के द्वारा भी नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के श्रम आयुक्त (लेबर कमिश्नर) मार्कंडे शाही ने UP के सभी लेबर अफसरों को 10वीं पास योग्य श्रमिकों का डाटा एकत्र करने का निर्देश जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से श्रमिकों का डाटा एकत्र करके एनएसडीसी के द्वारा एक छोटा सा टेस्ट लिया जाएगा। उस टेस्ट को पास करते ही इजरायल में पक्की नौकरी के लिए भेज दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले से UP के 40 हजार युवकों को नौकरी मिल जाएगी।

कौन है काजल निषाद? जिस पर अखिलेश यादव ने लगाया दांव, यहां देखें काजल की दिलकश फोटो

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

कौन है काजल निषाद? जिस पर अखिलेश यादव ने लगाया दांव, यहां देखें काजल की दिलकश फोटो

Kajal Nishad
Kajal Nishad
locationभारत
userचेतना मंच
calendar31 Jan 2024 09:56 PM
bookmark

Kajal Nishad : मंगलवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकसभा 2024 के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। इस सूची में जहां डिंपल यादव को मैनपुरी से प्रत्याशी बनाया गया है, वहीं एक खूबसूरत महिला काजल निषाद को भी मैदान में उताकर कर बड़ा दांव लगाया है। काजल निषाद को सपा की की बेहद विश्वासपात्र नेत्री कहा जाता है। आखिर काजल निषाद कौन हैं, जिस पर अखिलेश यादव ने बड़ा दांव लगाया है।

Kajal Nishad News

आपको बता दें कि सपा ने काजल निषाद को यूपी की गोरखपुर लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है। दरअसल, काजल निषाद एक फिल्म अभिनेत्री है और भोजपुरी टीवी से लेकर बड़े पर्दें पर अपनी अदाकारी के जलवे बिखेर चुकी है।

[caption id="attachment_140397" align="alignnone" width="662"]Kajal Nishad Kajal Nishad[/caption]

काजल निषाद कौन है ?

काजल निषाद फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। काजल निषाद का जन्म गुजरात के कच्छ जिले में हुआ था लेकिन वह कैरियर बनाने के लिए मुंबई आ गई और फिल्म और टीवी शो में काम करना शुरु किया। उन्होंने 2009 में लापतागंज में चमेली का रोल किया था।

[caption id="attachment_140396" align="alignnone" width="707"]Kajal Nishad Kajal Nishad[/caption]

भोजपुरी फिल्म शादी ब्याह में भी उन्होंने काम किया। काजल निषाद की शादी गोरखपुर के रहने वाले फिल्म प्रोड्यूसर संजय निषाद से शादी हुई है।

[caption id="attachment_140399" align="alignnone" width="691"]Kajal Nishad Kajal Nishad[/caption]

काजल निषाद की राजनीति में एंट्री

फिल्मों में काम करने के दौरान ही काजल निषाद ने राजनीति की ओर रुख किया। वह 2012 कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं। इसके बाद इन्होंने सपा का दामन थामा और 2022 में सपा के टिकट पर गोरखपुर की कैंपिरयगंज विधानसभा से चुनाव लड़ा।

[caption id="attachment_140401" align="alignnone" width="456"]Kajal Nishad Kajal Nishad[/caption]

हालांकि भाजपा के फतेहबहादुर सिंह ने इस सीट पर जीत दर्ज की और काजल को हार का सामना करना पड़ा। सपा ने दोबारा काजल पर विश्वास जताया अप्रैल 2023 में हुए नगर निकाय चुनाव में इन्हें मेयर का प्रत्याशी बनाया था। यहां भी इन्हें हार का सामना करना पड़ा और भाजपा के मेयर प्रत्याशी डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने इन्हें शिकस्त दी।

[caption id="attachment_140400" align="alignnone" width="480"]Kajal Nishad Kajal Nishad[/caption]

इसके बाद भी सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने तीसरी बार इन पर भरोसा जताया है। काजल को लोकसभा का प्रत्याशी बनाया गया है।

भारी मुसीबत में हैं हमारे पड़ोसी पाकिस्तान की जनता, भारत की पैनी नजर

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।