Thursday, 1 May 2025

अजय देवगन की ‘रेड 2’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, इस बार रितेश देशमुख के किले में पड़ेगी ‘रेड’, देखें वीडियो

Bollywood News: बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन एक बार फिर ईमानदार और निडर इनकम टैक्स ऑफिसर ‘अमय पटनायक’ के अवतार…

अजय देवगन की ‘रेड 2’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, इस बार रितेश देशमुख के किले में पड़ेगी ‘रेड’, देखें वीडियो

Bollywood News: बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन एक बार फिर ईमानदार और निडर इनकम टैक्स ऑफिसर ‘अमय पटनायक’ के अवतार में लौट आए हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘रेड 2’ का ट्रेलर आज बड़े ही धूमधाम से लॉन्च किया गया। इस बार की रेड पहले से कहीं ज्यादा बड़ी, पॉलिटिकली चार्ज़्ड और थ्रिलर से भरपूर नजर आ रही है।

रेड 2 के ट्रेलर से जुड़ी खास बातें:

ट्रेलर की शुरुआत होती है एक सशक्त डायलॉग से – “जहां कानून नहीं पहुंचता, वहां पहुंचती है रेड।” अजय देवगन का किरदार इस बार एक नई लोकेशन पर, एक ताकतवर और भ्रष्ट राजनेता के खिलाफ अभियान छेड़ता है। यह भूमिका निभा रहे हैं रितेश देशमुख, जो पहली बार एक गंभीर और ग्रे-शेड वाले किरदार में नजर आ रहे हैं।

रितेश देशमुख ने एक राजनीतिक दिग्गज की भूमिका निभाई है, जो अपने किले जैसे घर में ‘काले धन’ का गढ़ बना चुका है। वहीं वाणी कपूर इस बार एक इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट के रोल में हैं, जो इस रेड की परछाइयों को सामने लाने में मदद करती हैं।

राजनीति और कानून के टकराव की कहानी है रेड 2:

फिल्म का निर्देशन फिर से राज कुमार गुप्ता ने किया है, जिन्होंने ‘रेड (2018)’ को एक सच्ची कहानी पर आधारित बनाकर सुपरहिट कर दिया था। ‘रेड 2’ की स्क्रिप्ट इस बार और भी तीखी है, जिसमें सस्पेंस, राजनीति और कानून के बीच टकराव को बारीकी से दिखाया गया है।

देखें वीडियो:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

दर्शकों में रोमांच भर रहा रेड 2 का ट्रेलर:

ट्रेलर में कैमरा वर्क, बैकग्राउंड स्कोर और डायलॉग डिलिवरी काबिल-ए-तारीफ है। खासकर रेड के दृश्य, जिसमें आयकर अधिकारी भारी सुरक्षा के साथ नेता के किले में प्रवेश करते हैं, दर्शकों में रोमांच भर देते हैं।

‘रेड 2’ 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा, फैंस ने अजय देवगन की स्क्रीन प्रेज़ेंस और रितेश देशमुख के नए अवतार की जमकर तारीफ की है। बहुतों ने इसे ‘साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्म’ बताया।

सोहेल खान अब शेफाली के संग नए रिश्ते में, जानें कौन किसका फैन

Related Post