Kapil Sharma : कॉमेडी की दुनिया के बादशाह कपिल शर्मा एक बार फिर दर्शकों को हँसी का जबरदस्त तोहफा देने लौट रहे हैं। उनके चर्चित टॉक शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का तीसरा सीज़न 21 जून से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने जा रहा है। कपिल शर्मा शो की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इस बार भी दर्शकों को कई चहेते सितारे मंच पर नजर आने वाले हैं। कपिल शर्मा शो के इस सीज़न की खास बात यह है कि इसमें क्रिकेट और कॉमेडी का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। अभिषेक शर्मा, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल और गौतम गंभीर जैसे स्टार क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के साथ नए एपिसोड की शूटिंग कर चुके हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में इन सभी क्रिकेटरों को सिद्धू के साथ कैमरे के सामने पोज़ देते देखा जा सकता है। इसी हफ्ते अनुराग बसु की आगामी फिल्म ‘मेट्रो…इन दिनों’ की स्टारकास्ट, जिसमें सारा अली खान, अली फज़ल, फातिमा सना शेख और नीना गुप्ता शामिल हैं, ने भी कपिल के शो की शूटिंग की। इससे शो की शुरुआत से पहले ही इसका उत्साह चरम पर पहुंच गया है।
अभिषेक शर्मा की इंस्टा पोस्ट ने बढ़ाया उत्साह
क्रिकेटर अभिषेक शर्मा ने कपिल शर्मा के साथ एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की है, जिसके कैप्शन में लिखा गया – “अंबरसरिया।” इस पोस्ट के सामने आने के बाद फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि वे कपिल के शो के आगामी एपिसोड में नजर आएंगे। एक यूजर ने उत्साहित होकर लिखा, “लगता है अगला एपिसोड धमाकेदार होने वाला है।”
टीम पुरानी, रंग नया
इस सीज़न में भी कपिल शर्मा के साथ मंच पर सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक नजर आएंगे। वहीं अर्चना पूरन सिंह एक बार फिर जज की कुर्सी पर ठहाकों की महारानी के रूप में मौजूद रहेंगी। नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रहे इस शो की लोकप्रियता पहले से ही शिखर पर है, और क्रिकेटरों की मौजूदगी से इसका क्रेज़ और भी बढ़ गया है। ऐसे में 21 जून को प्रसारित होने जा रहा ये शो दर्शकों के लिए हँसी का नया धमाका साबित हो सकता है।
Kapil Sharma