Aamir khan : बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की चर्चित फिल्म ‘सितारे ज़मीं पर’ कल 20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। लेकिन उससे पहले ही इसने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवा दी है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने एडवांस बुकिंग से अब तक लगभग 3.61 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जो आमिर खान की ब्रांड वैल्यू और दर्शकों की उत्सुकता का साफ संकेत देता है।
हिंदी संस्करण बना दर्शकों की पहली पसंद
प्रमुख बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सेकनिल्क के मुताबिक, पहले ही दिन फिल्म ने ₹99.74 लाख की एडवांस बुकिंग से कमाई की। देशभर में 6,128 शो में 38,770 से अधिक टिकटें बिकीं। खास बात यह रही कि हिंदी संस्करण में ही ₹90.64 लाख का योगदान दर्ज हुआ, जिसमें 5,764 शो और 29,689 टिकटें शामिल रहीं। यह दर्शाता है कि फिल्म की मूल भाषा में ही दर्शकों की सबसे अधिक दिलचस्पी है।
दिल्ली में दर्शकों का सबसे अधिक उत्साह
क्षेत्रीय स्तर पर बात करें तो दिल्ली सबसे बड़ा बाजार बनकर उभरा है, जहाँ से 24.09 लाख रुपये की एडवांस बुकिंग दर्ज की गई। इसके बाद महाराष्ट्र से 15.73 लाख और तेलंगाना से 12.47 लाख रुपये की अग्रिम कमाई हुई है। यह दर्शाता है कि महानगरों में फिल्म के प्रति जबरदस्त उत्साह है। निर्देशक आर.एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले तैयार की गई है। फिल्म में आमिर खान के साथ अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख मुख्य भूमिका में हैं। इसके अतिरिक्त, फिल्म से 10 नए कलाकारों को भी लॉन्च किया जा रहा है—जिनमें अरुश दत्ता, गोपीकृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर जैसे नाम शामिल हैं। इन नए चेहरों ने फिल्म को और अधिक जीवंत बनाने का काम किया है।
फिल्म को मिला सेंसर बोर्ड की मंज़ूरी
मंगलवार को ‘सितारे ज़मीं पर’ को CBFC से आधिकारिक प्रमाणन प्राप्त हो गया है। यह साफ़ करता है कि पहले सामने आई उन रिपोर्टों में कोई दम नहीं था, जिनमें सेंसर प्रमाणपत्र को लेकर रिलीज में बाधा की आशंका जताई जा रही थी। हालांकि यह भी खबरें आई थीं कि आमिर खान ने कुछ दृश्यों में बदलाव को लेकर आपत्ति जताई थी, पर अब फिल्म को हरी झंडी मिल गई है।
‘तारे ज़मीं पर’ की संवेदनशील थीम पर आधारित
2008 में आई फिल्म ‘तारे ज़मीं पर’ की भावनात्मक थीम को आगे बढ़ाते हुए, ‘सितारे ज़मीं पर’ भी बच्चों की मानसिक जटिलताओं और विशेष आवश्यकताओं को केंद्र में रखकर एक प्रेरणादायक कहानी को पर्दे पर लाने का प्रयास करती है। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म न केवल आमिर की वापसी को सफल बनाएगी, बल्कि एक संवेदनशील सामाजिक संदेश भी देगी। Aamir khan