Thursday, 6 March 2025

लम्बे समय के बाद दर्शकों को सिनेमाघरों  में मिलेगा फॅमिली एंटरटेनमेंट, आज रिलीज़ हुई Jug Jugg Jiyo

Jug Jugg Jiyo- बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म जुग जुग जियो आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। लंबे समय…

लम्बे समय के बाद दर्शकों को सिनेमाघरों  में मिलेगा फॅमिली एंटरटेनमेंट, आज रिलीज़ हुई Jug Jugg Jiyo

Jug Jugg Jiyo- बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म जुग जुग जियो आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। लंबे समय से सिर्फ साउथ फिल्मों ने ही सिनेमाघरों पर कब्जा कर रखा था। बॉलीवुड में काफी समय बाद कोई फैमिली एंटरटेनिंग मूवी रिलीज हुई है। ऐसे में दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। सिनेमाघरों में कल से ही फिल्म की एडवांस बुकिंग चल रही थी। रिलीज होते यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई और करोड़ों कमाने वाली फिल्म बन गई।

मल्टीस्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल –

जुग जुग जियो (Jug Jugg Jiyo Movie) एक फैमिली एंटरटेनिंग मूवी है। इस फिल्म में वरुण धवन (Varun Dhawan), कियारा आडवाणी (Kiyara Advani) अनिल कपूर (Anil Kapoor) और नीतू कपूर (Neetu Kapoor) मुख्य किरदार में नजर आए हैं। फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। एनालिटिक्स और दर्शकों द्वारा फिल्म को शानदार रिव्यू मिले हैं। राज मेहता के डायरेक्शन में बनी फिल्म जुग जुग जियो को एक ‘गेम चेंजर’ बताया जा रहा है।

एडवांस बुकिंग में फिल्म ने की करोड़ों की कमाई –

लंबे समय से सिनेमाघरों में कोई फैमिली इंटरटेनमेंट मूवी रिलीज नहीं हुई थी। ऐसे में इस फिल्म को लेकर दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। रिलीज के 1 दिन पहले ही इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी। खबरों के मुताबिक फिल्म ने एडवांस बुकिंग से ही लगभग 3 से 5 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है, और यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि रिलीज के पहले दिन यह फिल्म 8 से 10 करोड़ कमाई कर सकती है।

Amber Heard- एंबर हर्ड का चेहरा Science के अनुसार दुनिया का सबसे खूबसूरत चेहरा है, एक रिपोर्ट का दावा

क्या है इस फिल्म की कहानी –

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

फिल्म ‘जुग जुग जियो’ (Jug Jugg Jiyo Movie story) एक पारिवारिक फिल्म है। फिल्म में वरुण धवन और कियारा आडवाणी एक शादीशुदा कपल के रूप में नजर आए हैं। जबकि अनिल कपूर व नीतू कपूर ने वरुण धवन के माता-पिता की भूमिका निभाई है। फिल्म में शादीशुदा जिंदगी में आने वाली परेशानियों को सूझबूझ के साथ हल करते हुए दिखाया गया है।

Related Post