Saturday, 28 December 2024

Ajaz Khan: ड्रग्स मामले में 2 साल बाद जेल से बाहर आ रहे बिग बॉस के Ex-Contestant रह चुके अभिनेता

मनोरंजन जगत: टेलीविजन जगत के जाने-माने अभिनेता एजाज खान (Ajaz Khan) आज पूरे 2 साल बाद मुंबई के आर्थर रोड…

Ajaz Khan: ड्रग्स मामले में 2 साल बाद जेल से बाहर आ रहे बिग बॉस के Ex-Contestant रह चुके अभिनेता

मनोरंजन जगत: टेलीविजन जगत के जाने-माने अभिनेता एजाज खान (Ajaz Khan) आज पूरे 2 साल बाद मुंबई के आर्थर रोड जेल से होंगे रिहा। साल 2021 में ड्रग्स मामले में इन्हें मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था तभी से ये जेल में बंद है। अब पूरे 2 साल बाद इन्हें जमानत पर रिहाई मिल रही है।

क्या था पूरा मामला :

टेलीविजन इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता एजाज खान को साल 2021 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा ड्रग्स मामले में मुंबई के एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। रिपोर्ट की मानें तो नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को अभिनेता के पास से लगभग 4.5 ग्राम के अल्प्राजोलम नामक ड्रग्स की 31 गोलियां मिली थी।

उसके बाद से ही अभिनेता को मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद किया गया था। हालांकि इनका परिवार लगातार इन्हे जेल से रिहा करवाने के प्रयास में लगा हुआ है। परंतु कोर्ट ने यह मानते हुए कि अभिनेता एजाज खान (Ajaz Khan) ड्रग्स मामले में साफ तौर पर दोषी हैं, हर बार इनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया।

Ajaz Khan Bail:

अभिनेता एजाज खान के परिवार की तरफ से लगातार इनके जमानत का प्रयास किया जाता रहा है। इनके और परिवार के लिए एक बड़ी खुशी का मौका है कि कोर्ट ने इनकी जमानत याचिका को स्वीकार कर लिया है। आज यानी 19 मई को शाम 6:00 बजे मुंबई के आर्थर रोड जेल से अभिनेता रिहा होंगे।

रियलिटी शो बिग बॉस के कंटेस्टेंट रह चुके हैं एजाज खान –

टेलीविजन जगत के जाने माने अभिनेता एजाज खान कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुके हैं। बिग बॉस सीजन 7 में एजाज खान ने बतौर वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट एंट्री ली थी, और इसी शो से इन्हें काफी पॉपुलैरिटी भी मिली थी।

Abdu Rozik: बिग बॉस फेम अब्दु रोजिक का एक वीडियो वायरल होते ही मुंबई पुलिस ने दर्ज की शिकायत, जाने क्या है पूरा मामला

Related Post