Saturday, 28 December 2024

Bachchan Paandey Trailer: बच्चन पांडे में गुंडे की भूमिका से हंसाएंगे अक्षय कुमार, यहाँ जाने फिल्म के ट्रेलर के बारे में

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म बच्चन पांडे (Bachchan Paandey) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फैंस…

Bachchan Paandey Trailer: बच्चन पांडे में गुंडे की भूमिका से हंसाएंगे अक्षय कुमार, यहाँ जाने फिल्म के ट्रेलर के बारे में

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म बच्चन पांडे (Bachchan Paandey) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जिसमें एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) और जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandes) नजर आएंगी। फिल्म का ट्रेलर एक्शन, कॉमेडी और मार- धाड़ से भरपूर है।
बच्चन पांडे नाम के गैंगस्टर की लाइफ पर आधारित ये फिल्म इस साल होली के मौके पर 18 मार्च को रिलीज हो रही है। फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में एक्टर अरशद वारसी, संजय मिश्रा, पंकज त्रिपाठी और प्रतीक बब्बर भी नजर आएंगे।

कैसा है फिल्म का ट्रेलर?
फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) गुंडे की भूमिका में है। वहीं कृति सेनन (Kriti Sanon) एक फिल्म निर्माता हैं, जो बच्चन पांडे पर फिल्म बनाना चाहती है। इसलिए वे दोस्त अरशद वारसी का मदद के लिए कहती हैं। अरशद उन्हें गुंडे पर फिल्म बनाने से मना करते हैं। वे कृति से कहते हैं कि ‘रावण है वो जिसका दिल और आंख दोनों पत्थर का है। ट्रेलर में अक्षय के डायलॉग ‘मुझे भाई नहीं गॉडफादर बोलते हैं’ ने उनके खतरनाक लुक को और दमदार बना दिया है। फिल्म में पंकज त्रिपाठी गुरुजी की भूमिका में हैं। वहीं जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandes)बच्चन पांडे की प्रेमिका सोफी के किरदार में हैं, जिसे बच्चन पांडे ने मार दिया है।

तमिल की मूवी की रीमेक है बच्चन पांडे
दरअसल अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ‘बच्‍चन पांडे’ 2014 में आई तमिल फिल्‍म ‘ज‍िगरथंडा’ की आफिशल रीमेक है। हालांकि ‘ज‍िगरथंडा’ खुद 2006 में आई साउथ कोरियन फिल्‍म ‘ए डर्टी कार्निवल’ का रीमेक है। ‘ज‍िगरथंडा’ को दो नेशनल अवॉर्ड म‍िले थे। यानी फिल्‍म में काफी कुछ है, लेकिन न‍िर्देशक फरहाद सामजी ने पहले ही कहानी में कई बदलाव कर इस फिल्‍म का ‘बॉलीवुडीकरण’ कर द‍िया है।

Read Also:Upcoming Movies 2022: बिग बजट फिल्में इस दिन रिलीज होगीं सिनेमाघरों में, मेकर्स ने जारी की तारीख

Related Post