Sunday, 24 November 2024

Blurr Movie Review : सस्पेंस से भरी हुई है नयी फ़िल्म Blurr की कहानी, दोहरे किरदार निभाती नजर आएँगी इसमें तापसी पन्नू

  Blurr Movie Review : पिछली कुछ फिल्मों से अपने टैलेंट का ख़ास जादू न चला पाने वाली बॉलीवुड की…

Blurr Movie Review : सस्पेंस से भरी हुई है नयी फ़िल्म Blurr की कहानी, दोहरे किरदार निभाती नजर आएँगी इसमें तापसी पन्नू

 

Blurr Movie Review : पिछली कुछ फिल्मों से अपने टैलेंट का ख़ास जादू न चला पाने वाली बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस तापसी पन्नू की नयी फ़िल्मी कहानी भी अपने नाम के अनुसार ब्लर यानि धुंधली ही दिखायी दे रही है। हालांकि इसमें कोई दोराय नहीं है कि उन्होंने अपने रोल के लिए जीतोड़ मेहनत की है। आइये जानते हैं फ़िल्म की कहानी और उसके कलाकारों के बारे में…

Blurr Movie Review :

 

9 दिसंबर को एक डिजिटल प्लेटफार्म zee5 पर लॉन्च हुई तापसी की नयी फ़िल्म ब्लर कुछ ख़ास कमाल करती हुई नहीं नजर आ रही है। इस फ़िल्म से उन्होंने बतौर प्रोडयुसर अपना डेब्यू भी किया है। इससे पहले वे एक स्पेनिश मूवी मिराज के रीमेक “दोबारा” में नजर आयी थीं जिसकी कहानी भी कुछ ऐसी ही कंफ्यूजन से भरी हुई महसूस हो रही थी।

क्या है कहानी का सार?

बताया जा रहा है कि यह फ़िल्म भी हॉलीवुड की एक कहानी Julia’s eyes का रीमेक है जिसमें तापसी ने दो जुड़वाँ बहनों की जिंदगी का किरदार निभाया है। फ़िल्म की कहानी इन्हीं दो बहनों की जिंदगी के आस पास मंडराती है जिसमें से एक बहन गायत्री की मौत हो जाती है और दूसरी बहन गौतमी उसकी मौत के पीछे का कारण ढूंढने में जुट जाती है। हालांकि कहानी में पुलिस के द्वारा गायत्री की मौत को महज एक एक्सीडेंट के तौर पर देखा जाता है लेकिन गौतमी के दिमाग़ में घटना से जुड़े हुए कई सवाल खड़े हो जाते हैं। सच का पता लगाने के दौरान उसे कई अविश्वसनीय बातों का भी पता चलता है और उसका शक गहराता चला जाता है। इस दौरान गौतमी की आँखों की रोशनी भी जाती हुई दिखायी गयी है। ऐसे में क्या गौतमी, गायत्री की मौत की मिस्ट्री सुलझा पाएगी, यह जानने के लिए आपको इस मूवी को पूरा देखना होगा।

लोगों को यह कहानी बीच में बोर भी कर सकती है या आप यह कह सकते हैं कि कहानी के अंदर दर्शकों को जोड़े रखने की क्षमता नहीं है। ऐसे में मूवी को. फास्ट फॉरवर्ड करके देखने के अलावा कोई दूसरा रास्ता दिखायी नहीं देता है।

कौन है कहानी के मुख्य किरदार?

दोनों एक जैसी दिखने वाली बहनों की भूमिका में तापसी पन्नू लीड रोल निभाते हुए देखी जा रहीं हैं। इसके अलावा अभिलाष थापियाल और गुलशन दैवया भी मूवी में अच्छा अभिनय करते हुए देखे जा सकते हैं। सस्पेंस से जुड़ी हुई कहानी में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को यह मूवी जरुर देखनी चाहिये।

Related Post