Bollywood News : इन दिनों बॉलीवुड टाउन के दिन कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहे हैं। हाल ही में एक बदमाश ने फेमस एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के घर में घुसकर सैफ पर धारदार चाकू से हमला कर दिया था। जिसके बाद फैंस के बीच हलचल मच गई थी। अभी सैफ अली खान पर हुए हमले को कुछ ही दिन हुए हैं ऐसे में फैंस को एक और नया टेंशन मिल गया है। दरअसल हाल ही में कई सेलिब्रिटीज को जान से मारने की धमकी दी गई है। इन सेलिब्रिटिज में दर्शकों की पेट में गुदगुदी पैदा करने वाले मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और एक्टर राजपाल यादव (Rajpal Yadav), दर्शकों की चहेती सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) और जाने माने डांसर और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) शामिल हैं।
मुंबई पुलिस के बीच हडकंप
अभी सैफ अली खान पर हुए हमले की खबरों पर विराम भी नहीं लगा था कि इसी बीच एक और नया बखेड़ा खड़ा हो गया। दरअसल कपिल शर्मा, राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को एक साथ जान से मारने की धमकी मिली है। कॉमेडियन और कोरियोग्राफर को एक साथ जान से मारने की धमकी मामले ने मुंबई पुलिस के बीच हडकंप मचा दिया है। बताया जा रहा है कि, इस तरह की धमकी मिलने पर राजपाल यादव की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ BNS की धारा 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पाकिस्तान से जुड़े हैं तार
खबरों की मानें तो, फेसम हस्तियों को धमकी भरे ईमेल पाकिस्तान से भेजे गए थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि धमकी भरे ईमेल पाकिस्तान से आए थे। मेल भेजने वाले ने अपनी पहचान “विष्णु” बताई। ईमेल में यह दावा किया गया कि, धमकाने वाला शख्स इन हस्तियों की हर कदम पर नजरें टिकाए बैठा है। ईमेल में लिखा गया है, “हम यह सब किसी पब्लिसिटी स्टंट के तहत नहीं कर रहे हैं। हमारे पास आपकी हर गतिविधि की पूरी जानकारी है। हम आपसे अगले 8 घंटे के भीतर प्रतिक्रिया की उम्मीद करते हैं। अगर हमें कोई जवाब नहीं मिला तो हम समझ लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं-विष्णु।”
पुलिस जुटा रही जानकारी
फिलहाल, पुलिस धमकी देने वाले व्यक्ति का पता लगाने के लिए आईपी एड्रेस और अन्य तकनीकी जानकारियों का सहारा ले रही है, ताकि आरोपी की पहचान की जाए। बता दें कि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी सेलिब्रिटी को जान से मारने वाली धमकी मिली है। इससे पहले सलमान खान, एपी ढिल्लन और शाहरुख खान जैसी मशहूर हस्तियों को जान से मारने की धमकियां दी जा चुकी है। सलमान खान और शाहरुख खान के मामलों में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने इन धमकियों की जिम्मेदारी ली थी। सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर गोलीबारी की घटना भी हुई थी। Bollywood News
सैफ अली खान को एक और झटका, 15 हजार करोड़ की संपत्ति हो सकती है जब्त, शत्रु संपत्ति अधिनियम है वजह
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।