Saturday, 16 November 2024

मणिपुरी एक्टर बिजोऊ ने ‘जिगरा’ के मेकर्स पर लगाया भेदभाव का आरोप

Bollywood News: ‘बिजोऊ थांगजम’ एक भारतीय अभिनेता/गीतकार/निर्देशक और शेफ हैं। वह रियलिटी कुकिंग प्रतियोगिता मास्टरशेफ इंडिया 2 पर प्रतिभागी में…

मणिपुरी एक्टर बिजोऊ ने ‘जिगरा’ के मेकर्स पर लगाया भेदभाव का आरोप

Bollywood News: ‘बिजोऊ थांगजम’ एक भारतीय अभिनेता/गीतकार/निर्देशक और शेफ हैं। वह रियलिटी कुकिंग प्रतियोगिता मास्टरशेफ इंडिया 2 पर प्रतिभागी में से एक  रह चुके हैं। इसके अलावा बिजू फिल्म ‘मैरी कॉम’ और ‘शिवाय’ में भी नजर आ चुके हैं। हाल ही में, मणिपुरी एक्टर ‘बिजोऊ थांगजम’ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्हें ‘जिगरा’ में एक रोल का वादा किया गया था। जिसके लिए उन्हें स्टैंडबाय पर रहने को कहा गया। इसकी वजह से उन्होंने बाकी दूसरे प्रोजेक्ट्स भी छोड़ दिए, लेकिन आखिर में उन्हें ‘जिगरा’ फिल्म में कोई रोल नहीं मिला।

फिल्म की रिलीज और विवादों की शुरुआत

एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ शुक्रवार को रिलीज हुई, लेकिन पहले से ही विवादों की वजह से फिल्म चर्चा में है। फिल्म को मिले मिक्स रिव्यू और बॉक्स ऑफिस पर हुई कमजोर शुरुआत ने इसे और विवादास्पद (Controversial) बना दिया है। बता दें, ‘जिगरा’ को पहले दिन ही थिएटर्स में ठंडा रिस्पॉन्स मिला, और फिल्म ने मात्र 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

बड़े प्रोडक्शन हाउस का नॉर्थ-ईस्ट एक्टर्स के प्रति बर्ताव

बिजोऊ ने अपने पोस्ट में कहा कि उनका उद्देश्य किसी विवाद में शामिल होना नहीं है, बल्कि यह दिखाना है कि कैसे बड़े प्रोडक्शन हाउस नॉर्थ-ईस्ट के एक्टर्स के साथ व्यवहार करते हैं। बिजोऊ ने आगे बताया, ‘मैं समझता हूं कि बड़े प्रोडक्शन हाउस किस तरह काम करते हैं। डायरेक्टर भी बहुत टैलेंटेड हैं इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन जिस तरह उन्होंने ये पूरी सिचुएशन हैंडल की वो बहुत ज्यादा अनप्रोफेशनल था। मेरे जैसे नॉर्थ-ईस्ट से आने वाले एक्टर्स के लिए ये रिजेक्शन जैसा था और ऑलमोस्ट भेदभाव महसूस करवाने जैसा था। मेरा वक्त खराब हुआ और मुझसे दूसरे मौके भी छूट गए क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि उनके बोलते ही मैं शूट के लिए रेडी रहूं।’

नॉर्थ-ईस्ट के एक्टर्स के लिए भेदभाव की भावना

बिजोऊ ने कहा कि यह स्थिति उनके लिए बेहद अनप्रोफेशनल थी और उन्हें महसूस हुआ कि उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनके एक्सपीरियेंस से यह साफ समझ आएगा कि नॉर्थ-ईस्ट के एक्टर्स के साथ बड़े प्रोडक्शन हाउस किस तरह व्यवहार करते हैं।

Tanu Weds Manu 3: कंगना और माधवन की वापसी, कहानी में होंगे नए ट्विस्ट

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post