Thursday, 20 March 2025

IIFA 2025 में शामिल होने जयपुर पहुंचे शाहरुख खान, गले के ब्लैक बैंडेज ने खींचा सबका ध्यान

IIFA 2025: इस वर्ष इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (आईफा) का आयोजन राजस्थान के जयपुर में हो था है। 8…

IIFA 2025 में शामिल होने जयपुर पहुंचे शाहरुख खान, गले के ब्लैक बैंडेज ने खींचा सबका ध्यान

IIFA 2025: इस वर्ष इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (आईफा) का आयोजन राजस्थान के जयपुर में हो था है। 8 और 9 मार्च को आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री की तमाम हस्तियां जयपुर पहुंच रही है। अभी हाल ही में शाहिद कपूर और नोरा फतेही आयोजन का हिस्सा बनने जयपुर पहुंचे थे। इसी बीच अब बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी जयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए।

शाहरुख खान अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ आइफा अवॉर्ड शो का हिस्सा बनने के लिए जयपुर पहुंचे हैं। खबरों के मुताबिक किंग खान तीन दिन जयपुर में रुकेंगे। और 9 मार्च को आइफा अवॉर्ड शो में परफॉर्मेंस भी देंगे।

एयरपोर्ट पर शाहरुख खान के ब्लैक बैंडेज ने खींचा सबका ध्यान:

शुक्रवार को शाहरुख खान अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ जयपुर एयरपोर्ट पर नजर आए। इस दौरान उन्होंने व्हाइट शर्ट के साथ ब्लू जींस पहन रखी थी। लेकिन इस बीच लोगों की नजर जिस पर टिक गई, वह था किंग खान के गले पर लगा हुआ काला बैंडेज। उन्होंने अपने गले पर ये काला बैंडेज क्यों लगाया था, ये तो जाहिर नहीं हो पाया है, लेकिन इस बैंडेज को देखकर लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया, कि कहीं ऐसा तो नहीं की फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान इंजर्ड हो गए हो।

दरअसल शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग में बिजी है। शूटिंग से वक्त निकाल कर ही वो IIFA 2025 आयोजन का हिस्सा बने पहुंचे हैं।

IIFA 2025 में परफॉर्म करेंगे शाहरुख खान:

खबर सामने आ रही है कि शाहरुख खान 9 मार्च को IIFA अवॉर्ड शो में कोई परफॉर्मेंस दे सकते हैं। इनके अलावा कार्तिक आर्यन, करण जौहर, करीना कपूर, श्रेया घोषाल और म्यूजिक जोड़ी सचिन-जिगर भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।

जानकारी के लिए आपको बता दे 8 मार्च को आइफा डिजिटल अवार्ड का आयोजन किया जाएगा जिसे अपारशक्ति खुराना, विजय वर्मा और अभिषेक बनर्जी होस्ट करेंगे। जबकि 9 मार्च को आईफा अवॉर्ड्स के ग्रैंड फिनाले का आयोजन होगा। जिसे कार्तिक आर्यन और करण जौहर मिलकर होस्ट करेंगे। ग़ौरतलब है कि पिछले 25 सालों से आइफा अवॉर्ड शो का आयोजन विदेश में किया जाता रहा है। लेकिन इस बार राजस्थान के जयपुर शहर को इसके लिए चुना गया है।

करोड़ों आंखों में ख्वाब जगाकर फिर टली जेवर एयरपोर्ट की लॉन्चिंग, अब आगे क्या?

Related Post