Bollywood News : मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में 20 दिसंबर की रात एनुअल फंक्शन का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर बॉलीवुड के कई बड़े सितारे अपने बच्चों का हौसला बढ़ाने पहुंचे। इस कार्यक्रम में शाहिद कपूर और करीना कपूर भी अपनी-अपनी फैमिली के साथ नजर आए। इवेंट के दौरान दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिन पर यूजर्स के मजेदार कमेंट्स छाए हुए हैं।
शाहिद-करीना की वायरल तस्वीरें
सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में करीना और शाहिद इवेंट का लुत्फ उठाते नजर आए। करीना जहां फंक्शन में आगे की सीट पर बैठी दिखीं, वहीं शाहिद उनके पीछे वाली सीट पर थे। दोनों बच्चों की परफॉर्मेंस का आनंद लेते हुए स्माइल करते नजर आए। करीना रेड और ब्लैक ड्रेस में बेहद ग्लैमरस लग रही थीं, जबकि शाहिद डेनिम शर्ट में काफी हैंडसम दिखे।
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स
इन तस्वीरों पर यूजर्स ने दिलचस्प प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा, “दोनों को एक-दूसरे की मौजूदगी का एहसास जरूर हो रहा होगा।” दूसरे ने कमेंट किया, “गीत और आदित्य वापस साथ आ गए।” एक ने कहा, “जब वी मेट की यादें ताजा हो गईं।” वहीं, किसी ने मजाक में लिखा, “काश ये दोनों शादी कर लेते।”
‘जब वी मेट’ से लेकर अब तक
शाहिद कपूर और करीना कपूर आखिरी बार फिल्म जब वी मेट में साथ नजर आए थे। यह फिल्म उनके ब्रेकअप के बाद रिलीज हुई और सुपरहिट साबित हुई। दोनों एक समय में सीरियस रिलेशनशिप में थे, लेकिन उनका रिश्ता टूट गया।
अलग राहें और नई जिंदगी
शाहिद से अलग होने के बाद करीना ने सैफ अली खान से शादी की और अब उनके दो बच्चे हैं। वहीं, शाहिद ने मीरा राजपूत के साथ गृहस्थी बसा ली और वे भी दो बच्चों के पेरेंट्स हैं।इस एनुअल फंक्शन के दौरान दोनों के एक साथ नजर आने से पुरानी यादें ताजा हो गईं और फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गईं। Bollywood News
आज है बड़ा दिन, चेतना मंच का 26वां स्थापना दिवस
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।