Monday, 30 December 2024

Tanu Weds Manu 3: कंगना और माधवन की वापसी, कहानी में होंगे नए ट्विस्ट

Bollywood News: ‘तनु वेड्स मनु’ (Tanu Weds Manu 3) बॉलीवुड की सबसे पॉप्युलर मूवी में से एक है। आनंद एल…

Tanu Weds Manu 3: कंगना और माधवन की वापसी, कहानी में होंगे नए ट्विस्ट

Bollywood News: ‘तनु वेड्स मनु’ (Tanu Weds Manu 3) बॉलीवुड की सबसे पॉप्युलर मूवी में से एक है। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ साल 2011 में रिलीज हुई थी। इसकी दूसरी किस्त साल 2015 में आई, जिसका नाम ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ था। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया। इसके दोनो पार्ट ब्लॉकबस्टर होने के बाद अब फैंस इसके तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। ऐसे में, फिल्म के डायरेक्टर ने इसका तीसरे पार्ट की शूटिंग शुरू करने का इशारा कर दिया है। यह तनु वेड्स मनु के फैंस के लिए एक बहुत बड़ी अपडेट है।

स्क्रिप्ट हुई पूरी

फिल्म ‘तनु वेड्स मनु 3’ की बहुत डिमांड थी, और इस डिमांड को देखते हुए अब मेकर्स ने फैन्स की बात मान ली है। हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक, फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है। पिंकविला की रिपोर्ट के के अनुसार,  डायरेक्टर ‘आनंद एल राय’ ने अपने राइटिंग पार्टनर हिमांशु शर्मा के साथ मिलकर कहानी को अंतिम रूप दे दिया है। बताया जा रहा है कि ‘तनु वेड्स मनु 3’ वहीं से शुरू होगी जहां पहले और दूसरे भाग खत्म हुए थे। इस नई फिल्म में कॉमेडी, रोमांस और नाटक का बेहतरीन मिश्रण होगा, जैसा कि पहले दो भागों में था।

कंगना का ट्रिपल रोल

आपको याद दिला दें कि ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में कंगना ने डबल रोल निभाया था। जानकारी के मुताबिक, कंगना रनौत इस फिल्म में ट्रिपल रोल निभाते हुए नजर आएंगी। उनके साथ आर माधवन की जोड़ी बनेगी, और कंगना भी इस बारे में काफी उत्साहित हैं। यह उनके करियर का पहला मौका होगा जब वो एक साथ तीन अलग-अलग रोल निभाएंगी। डायरेक्टर आनंद एल राय जल्द ही उन्हें पूरी कहानी सुनाएंगे। खबरों की मानें तो, आनंद एल राय पहले धनुष और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की शूटिंग पूरी करेंगे, फिर वे ‘तनु वेड्स मनु 3’ की तैयारी में जुटेंगे।

2025 में होगी फिल्म की शूटिंग

आनंद एल राय अभी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ पर काम कर रहे हैं। इसके पूरा होने के बाद वह ‘तनु वेड्स मनु 3’ पर काम शुरू करेंगे। फिल्म की शूटिंग जुलाई या अगस्त 2025 तक शुरू हो सकती है। बॉक्स ऑफिस पर फ्रेंचाइजी के सफल ट्रैक रिकॉर्ड को जारी रखते हुए, फिल्म के 2026 में एक महत्वपूर्ण नाटकीय आकर्षण बनने की उम्मीद है। इस बीच कंगना रनौत अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज की तैयारी कर रही हैं।

Anupama सेट से आई चौंकाने वाली खबर, इन एक्टर्स ने कहा…

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post