Saturday, 7 December 2024

दारू वाला सीन चले, पंजाबी गाना क्यों खले? दिलजीत का बॉलीवुड को ओपन चैलेंज

Diljit Dosanjh : पिछले कुछ दिनों से सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ चर्चा में हैं। दरअसल, दिलजीत अपने ‘दिल लुमिनाटी’…

दारू वाला सीन चले, पंजाबी गाना क्यों खले? दिलजीत का बॉलीवुड को ओपन चैलेंज

Diljit Dosanjh : पिछले कुछ दिनों से सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ चर्चा में हैं। दरअसल, दिलजीत अपने ‘दिल लुमिनाटी’ टूर के तहत भारत में विभिन्न शहरों में लाइव परफॉर्म कर रहे हैं और दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। हाल ही में उन्होंने हैदराबाद में परफॉर्म किया, जिसके बाद तेलंगाना सरकार ने उन्हें उनके गानों को लेकर नोटिस भेजा। सरकार ने खासतौर पर ‘पंज तारा’ और ‘पटियाला पैग’ जैसे गानों का जिक्र करते हुए कहा कि वह शराब, ड्रग्स और हिंसा से जुड़े गाने न गाएं। इसके जवाब में दिलजीत ने सरकार को खुलेआम चुनौती दी और कहा कि उनके कई गाने जैसे ‘बॉर्न टू शाइन,’ ‘गोट,’ ‘लवर,’ ‘नेना’ आदि बिना किसी विवादित संदर्भ के हिट हुए हैं। उन्होंने कहा, “मेरे गाने पहले ही बहुत पॉपुलर हैं और ‘पटियाला पेग’ से ज्यादा स्ट्रीम किए जाते हैं। इसलिए यह चैलेंज बेमतलब है।”

भारतीय सिनेमा पर सवाल

दिलजीत ने इस मुद्दे पर मीडिया से बात करते हुए भारतीय सिनेमा में सेंसरशिप की समानता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “अगर गानों में सेंसरशिप लागू करनी है, तो वही सेंसरशिप फिल्मों में भी होनी चाहिए। बड़े-बड़े एक्टर्स ने भी शराब और गन से जुड़े सीन करते हैं। कोई ऐसा अभिनेता याद आता है जिसने ऐसा न किया हो? अगर सेंसरशिप चाहिए, तो सब पर लागू करें।”

कलाकारों पर निशाना साधने का विरोध

दिलजीत ने कहा कि कलाकारों को अक्सर ‘सॉफ्ट टारगेट’ समझा जाता है और इस तरह का रवैया गलत है। उन्होंने अपनी फिल्मों की गुणवत्ता का जिक्र करते हुए कहा, “मेरी फिल्मों को नेशनल अवॉर्ड मिला है। हमारा काम सस्ता नहीं है। हम जिम्मेदारी के साथ काम करते हैं।”

फेक न्यूज पर दिलजीत का रिएक्शन

मीडिया में फैली गलत खबरों पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी और कहा, “अगर किसी ने फेक न्यूज फैलाई है, तो यह उनकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वे सही खबर दिखाएं। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, और न ही मैं गुस्सा हूं। लेकिन यह सुनिश्चित करना चाहिए कि खबरें सटीक और सही हों।” दिलजीत ने साफ कर दिया कि उनका किसी से कोई मुकाबला नहीं है। उन्होंने कहा, “मैं सभी से बहुत प्यार करता हूं और मेरी लड़ाई किसी से नहीं है। मेरा काम लोगों का मनोरंजन करना और उनका प्यार पाना है।”

कलाम सर के ये विचार टूटते सपने को देंगे नई उड़ान, एक बार जरूर पढ़ लें

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post