Dipika Kakar Shoeb Ibrahim- टेलीविजन जगत से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है।।टीवी इंडस्ट्री की मशहूर जोड़ी शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ के घर गूंजी नन्ही किलकारी। अभिनेत्री दीपिका कक्कर ने 21 जून की सुबह एक बेटे को जन्म दिया। कपल ने सोशल मीडिया पर ऑफिशियल पोस्ट के जरिए बेटे के जन्म की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है।
शादी के 5 साल बाद पहली बार पेरेंट्स बने दीपिका और शोएब (Dipika Kakar Shoeb Ibrahim)-
कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले सीरियल ससुराल सिमर का में दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम (Dipika Kakar Shoeb Ibrahim) लीड रोल में नजर आए थे। इसी सीरियल के दौरान ये दोनों एक दूसरे के करीब आए और साल 2018 में दोनों ने निकाह कर लिया। शादी के 5 साल बाद अब यह कपल पहली बार पेरेंट्स बना है। बेटे के जन्म के बाद इनके पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।
बेटे के जन्म की खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर ऑफिशियल पोस्ट लिखा है, जिसमें अभिनेता ने बेटे के प्रीमेच्योर जन्म का भी जिक्र किया है।