Bollywood- बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर व लेखक हंसल मेहता (Hansal Mehta married to safina Hussain) ने 54 साल की उम्र में अपने लिव-इन पार्टनर सकीना हुसैन के साथ शादी की। सोशल मीडिया पर अपनी और सफीना की शादी की तस्वीरों को शेयर करते हुए निर्देशक हंसल मेहता ने अपने फैंस के साथ अपनी शादी की खुशखबरी शेयर की।
25 मई 2022 को हंसल और सफीना ने अपनी जिंदगी का एक नया चैप्टर शुरू किया है। आज इनके 17 साल के रिलेशनशिप को एक ऑफिशियल नाम मिल गया है। फिल्ममेकर हंसल मेहता की वेडिंग पिक्चर्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जो उनके और सफ़ीना 17 साल के खूबसूरत रिश्ते को बयान कर रही है। ।
सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर करते हुए हंसल मेहता ने खूबसूरत कैप्शन लिखा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि -“17 साल बाद दो बच्चों के साथ बेटों को बड़े होते देख और अपने सपनों का पीछा करते हुए हम ने शादी करने का फैसला किया है। लाइफ में हमेशा की तरह यह भी अचानक और अनप्लांड था। पर हमारे वादे सच्चे थे। आखिरकार प्यार सब पर हावी हो जाता है।”
View this post on Instagram
जानकारी के लिए आपको बता दें सफीना के साथ हंसल मेहता की यह दूसरी शादी है। इनकी पहली शादी सुनीता मेहता (Hansal Mehta first wife sunita Mehta) के साथ हुई थी जिनसे इन्हें दो बेटे भी हैं। इसके बाद अभिनेता यूसुफ हुसैन की बेटी सफीना हुसैन से इन्हें प्यार हो गया। सफीना पेशे से एक सोशल वर्कर है। यह दोनों 17 साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे हंसल और सफीना (Hansal Mehta and safina hussain daughter) की दो बेटियां हैं जिनका नाम है किमाया और रेहाना।
17 साल की रिलेशनशिप के बाद अब हंसल मेहता और सफीना हुसैन ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल पति पत्नी का नाम दे दिया है।