RIP Gaffarbhai Nadiadwala- बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। जाने-माने फिल्म निर्माता गफ्फारभाई नाडियाडवाला (Gaffarbhai Nadiadwala) का आज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया है। 91 वर्षीय फिल्म निर्माता का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है। इनके निधन की खबर सामने आते ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने गफ्फार भाई (Gaffarbhai Nadiadwala) के निधन पर शोक प्रकट करते हुए ट्वीट किया है कि -” श्री गफ्फारभाई नाडियाडवाला के निधन पर गहरी संवेदना। मेरे पिता और वह हमारे सिनेमा के स्वर्ण युग के दौरान सहयोगी थे। ॐ शांति एजी नाडियाडवाला साब। नाडियाडवाला परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।
Deepest condolences on the passing of Shri Gaffarbhai Nadiadwala. My father & he were associates during the golden era of our cinema. 🕉 Shanti AG Nadiadwala saab. My condolences to the Nadiadwala family. pic.twitter.com/xf1oxwhOoH
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) August 22, 2022
गफ्फार भाई ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों का निर्माण किया है। इन्होंने हेरा-फेरी (2000), आवारा पागल दीवाना (2002) और वेलकम (2007) जैसी कई सुपरहिट फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। अपने 69 साल के करियर में इन्होंने 50 से भी अधिक फिल्मों का निर्माण किया है।
Godfather Teaser- सलमान खान का साउथ स्टार चिरंजीवी के साथ एक्शन का जलवा, देखें टीजर