Govinda Birthday Special- गोविंदा बॉलीवुड के वो सितारे हैं जिनके हुनर की वजह से उन्हें जाना जाता है। एक्टिंग हो या डांस सबमें गोविंदा ने कमाल दिखाया है। 90 के दशक में गोविंदा ने अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज किया था। 90 का दौर एक ऐसा दौर था जब एक साल में इनकी बहुत सारी फिल्में रिलीज होती थीं। बॉलीवुड के इसी मशहूर सितारे का आज जन्मदिन है। आइए जानते हैं इनसे जुड़ी कुछ बातें।
15 साल की उम्र में दिए कई ट्रायल-
गोविंदा का जन्म 21 दिसंबर 1963 में मायानगरी मुंबई में हुआ था। इनका फैमिली बैकग्राउंड फिल्मी है। इनके पिता अरुण कुमार अनुजाथे अपने समय के एक बहुत ही उम्दा एक्टर थे और वहीं इनकी मां निर्मला देवी एक गायिका थीं। ऐसे में गोविंदा में भी एक्टिंग का हुनर तो आना तय ही था। 15 साल की उम्र में गोविंदा (Govinda) ने कई बार ट्रायल्स दिए थे। हालांकि उस वक़्त इनकी उम्र बेहद कम थी इसीलिए इन्हें सेलेक्ट ही नहीं किया जाता था।
कम उम्र में ही कर ली थी शादी-
90 के दशक में इनसे बेहतर एक्टर थे तो मगर लोग इनके ही दीवाने था। थिएटर में जब इनके नाम की कोई फ़िल्म लगती थी बाहर टिकट के लिए मारा मार होने लगती थी। लोग थियेटर के बाहर भीड़ से ही अंदाजा लगा लिया करते थे कि गोविंदा की पिक्चर रिलीज हुई है। वैसे गोविंदा ने बहुत ही कम उम्र में शादी कर ली थी। इनका करियर उस समय शुरू भी नहीं हुआ था जब अपनी पत्नी सुनीता के साथ इन्होंने सात फेरे लिए थे। इन्होंने कई दिनों तक अपनी शादी को राज ही रखा था क्योंकि इनका मानना था कि इसका असर इनके करियर पर पड़ सकता है।
हीरो नं. 1 थे गोविंदा-
गोविंदा (Govinda) एक ही चीज़ के लिए नहीं जाने जाते हैं। एक्टिंग के साथ- साथ डांस और गाने के लिए भी इन्हें जाना जाता है। इन्होंने 1986 में फ़िल्म ‘इल्जाम’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि इससे उन्हें कामयाबी नहीं मिली। इन्हें असल कामयाबी मिली ‘लव 86’ से। फिर तो धीरे- धीरे इन्होंने हर दिल पर राज करना शुरू कर दिया। बॉलीवुड में उस समय तीनों खान भी काफी पॉपुलर थे, मगर तीनों को गोविंदा अकेले ही टक्कर दे रहे थे।
Sushmita Sen Birthday Special- मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला थीं सुष्मिता सेन