Wednesday, 26 February 2025

katrina Vicky Wedding- सख्ती के बाद भी सामने आ गया सेरेमनी के अंदर का Video, आपने देखा क्या

काफी लंबे समय से विक्की-कैट की शादी (katrina Vicky wedding) एक चर्चा का विषय बनी हुई थी। अब वो समय…

katrina Vicky Wedding- सख्ती के बाद भी सामने आ गया सेरेमनी के अंदर का Video, आपने देखा क्या

काफी लंबे समय से विक्की-कैट की शादी (katrina Vicky wedding) एक चर्चा का विषय बनी हुई थी। अब वो समय आ ही गया कि दोनों एक दूसरे के साथ शादी के अटूट बंधन में बंधने जा रहे हैं। इनकी शादी के चर्चे कुछ इस कदर चल रहे हैं कि इस समय हर जगह बस विक्की और कैट (katrina Vicky wedding)ही छाए हुए हैं। उनके फैंस भी उनकी शादी को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं और एक एक सेकंड उनसे जुड़ी किसी न किसी अपडेट को जानने के लिए उतावले हैं।

अब उनकी वेडिंग को लेकर एक और नई अपडेट आ गयी है। उनके वेडिंग वेन्यू का एक वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है। हाई सिक्योरिटी होने के बावजूद उनके वेडिंग वेन्यू (katrina Vicky wedding venue) का वीडियो अब सामने आ चुका है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मेहमानों का ग्रैंड वेलकम किया जा रहा है। ये वीडियो किसी शाही किले का लग रहा है। एकदम रॉयल अंदाज में मेहमानों का स्वागत किया जा रहा है। साथ ही कुछ लोग आपको नाचते गाते भी नज़र आ जाएंगे। इसमें आपको जोधा अकबर के गाने ख्वाजा मेरे ख्वाजा का भी अनोखा अंदाज़ देखने को मिलेगा। इस गाने पर भी आपको लोग थिरकते हुए नज़र आएंगे।

देखे वीडियो –

https://www.instagram.com/p/CXJPdTkgwlx/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

विकी और कैटरीना की प्री वेडिंग (katrina Vicky wedding) सेरेमनी भी हुई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार पहले दोनों हिंदू रीति रिवाज के हिसाब से एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे और उसके बाद दोनों व्हाइट वेडिंग करेंगे। विकी और कैट की शादी को लेकर उनके फैंस काफी ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। जब कैटरीना (Katrina Kaif) राजस्थान (Rajasthan) के लिए रवाना हो रही थीं तब वो एक येलो ड्रेस में नज़र आ रही थीं और वाकई में वो काफी खूबसूरत लग रही थीं।

Read This Also-

Katrina Vicky Wedding- विक्की कैट ने बड़ी रकम ले अपनी शादी के टेलीकास्ट का दिया अधिकार

Related Post