Housefull 5 : बॉलीवुड की मशहूर कॉमेडी कल्ट फ्रेंचाइजी हाउसफुल का पांचवा भाग आख़िरकार सिनेमाघरों में रिलीज चुकी है। हाउसफुल 5 ने अपनी पिछली फिल्मों की तुलना में पहले दिन काफी अच्छी शुरुआत की है। रिलीज के दूसरे दिन भी फिल्म ने अपनी शानदार कमाई का सिलसिला जारी रखा है। खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की कॉमेडी ने दर्शको को एक बार फिर काफी प्रभावित किया है। फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला की हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी हॉउसफुल सीरीज का यह पांचवा भाग है। उनकी यह फ्रेंचाइजी बॉलीवुड की सबसे कामयाब फ्रेंचाइजी में से एक है।
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से ज्यादा अच्छा परफॉर्म कर रही है। साजिद नाडियावाला ने हाउसफुल 5 को हर तरह से बड़ा बनाने की कोशिश की है। सबसे पहले उन्होंने बॉलीवुड के टॉप 18 एक्टर्स को इस फिल्म में कास्ट किया और इसके बाद उन्होंने पूरी फिल्म को ही एक क्रूज शिप पर शूट कर डाला। इस पल में कॉमेडी के साथ-साथ एक मिस्ट्री किलर का सस्पेंस भी उन्होंने डाला है जिस वजह से इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी ज्यादा एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। हाउसफुल 5 को पहले दिन इसकी फ्रेंचाइजी वैल्यू का सबसे ज्यादा फायदा मिला है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 24 करोड़ रुपए की ओपनिंग की है।
अक्षय कुमार का बॉक्स ऑफिस स्ट्रगल
अक्षय कुमार ने करीब 4 सालों बाद बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्म के साथ एक बड़ी ओपनिंग की है जिस वजह से अक्षय कुमार का बॉक्स ऑफिस स्ट्रगल भी थोड़ा कम हो गया। अब फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है अक्षय कुमार की इस मल्टी स्टार फिल्म को ईद की छुट्टी का फायदा भी मिला है। रिपोर्ट्स के अनुसार हाउसफुल 5 ने शनिवार को लगभग 30 करोड़ का कलेक्शन किया है फिल्म का टोटल कलेक्शन सिर्फ दो दिनों में 54 करोड़ के पार पहुंच चुका है हालांकि यह अभी फिल्म के कलेक्शन की शुरुआत है।
बॉलीवुड की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म ?
दूसरी फिल्मों के मुकाबले हाउसफुल 5 का सिर्फ दो दिनों का कलेक्शन काफी ज्यादा शानदार रहा है । जिस वजह से फिल्म को मिक्स रिव्यूज मिल रहे थे ,उससे यह उम्मीद थी कि थिएटर में ऑडियंस फिल्म देखने नहीं पहुंचेंगे। लेकिन इस फ्रेंचाइजी के साथ पहले से जुड़े उनके डाई हार्ट फैंस शायद इस फिल्म को मिस नहीं करना चाहते थे। हाउसफुल 5 रिलीज के सिर्फ दो दिनों में ही 54 करोड रुपए का कलेक्शन कर चुकी है हालांकि हाउसफुल 5 अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म गोलमाल अगेन के दो दिनों के कलेक्शन को बात नहीं दे पाई है। Housefull 5