ऑस्कर की रेस से बाहर हुई विक्की कौशल की ‘सरदार उधम ‘ जूरी ने बताई ये वजह
ऑस्कर अवार्ड (Oscar Award) 2022 के लिए भारत की 14 फिल्मों को नॉमिनेट किया गया था। जिसमें विद्या बालन की…
Supriya Srivastava | October 27, 2021 4:10 AM
ऑस्कर अवार्ड (Oscar Award) 2022 के लिए भारत की 14 फिल्मों को नॉमिनेट किया गया था। जिसमें विद्या बालन की फिल्म ‘शेरनी ‘ (Sherani) के साथ फिल्म अभिनेता विकी कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म सरदार उधम (Sardar Udham) का भी नाम शामिल था।
अब खबर आ रही है कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म सरदार उधम ऑस्कर अवार्ड (Oscar Award) की नॉमिनेशन की रेस से बाहर हो चुकी है। जबकि जूरी ने तमिल फिल्म ‘कूजंगल’ (Koozhangal) को ऑस्कर की रेस में रखने का फैसला किया है। फिल्म सरदार उधम को ऑस्कर की रेस से बाहर किए जाने पर लोग सोशल मीडिया पर जूरी पर सवाल उठा रहे हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दे फिल्म ‘सरदार उधम’ क्रांतिकारी शूरवीर सरदार उधम सिंह के बायोपिक पर बनाई गई है जिसमें अभिनेता विकी कौशल (Vicky Kaushal) मुख्य किरदार में नजर आए हैं। इस फिल्म का नाम फिल्म जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar Award) के लिए नॉमिनेट किया गया था। लेकिन जूरी द्वारा इस फिल्म को अवार्ड में शामिल करने की मंजूरी नहीं दी गई। ऐसे में लोगों द्वारा यह सवाल उठाया गया कि आखिर जोड़ी ने फिल्म को ऑस्कर अवार्ड में एंट्री क्यों नहीं दी।
लोगो द्वारा उठाए गए सवाल का जवाब देते हुए जूरी मेंबर इंद्रदीप दासगुप्ता ने फिल्म को ऑस्कर में एंट्री ना देने के पीछे की वजह बताई कि -” ‘विक्की की यह फिल्म थोड़ी लंबी है और जालियांवाला बाग कांड पर बेस्ड है। देश की आजादी के लिए लड़ने वाले एक हीरो पर लैविश फिल्म बनाने की ईमानदार कोशिश की गई है। लेकिन एक बार फिर से इस दौरान इसमें ब्रिटिश के खिलाफ हमारी नफरत दिखाई है। ग्लोबलाइजेशन के इस दौर में इस नफरत को बनाए रखना सही नहीं है।’
वहीं अन्य जूरी मेंबर सुमिता बासु का कहना है कि – “‘फिल्म सरदार उधम की सिनैमेटिक क्वॉलिटी जैसे कैमरा वर्क, साउंड डिज़ाइन और दौर के चित्रण की वजह से यह लोगों को काफी पसंद आई है। मुझे लगता है कि फिल्म की लंबाई एक इशू है, जिसके क्लाइमैक्स को दिखाने में काफी देरी की गई है। जालियांवाला बाग कांड में मौत के घाट उतारे गए लोगों के लिए रियल दर्द को महसूस कराने में काफी वक्त लग गया।’
जूरी मेंबर का जवाब कुछ भी हो लेकिन फैंस इस फिल्म को ऑस्कर अवार्ड के लिए ना चुने जाने पर बेहद नाराज है।
Read This Also-