Thursday, 16 January 2025

Mumbai News : बॉलीवुड में हड़कंप, एडल्ट मूवी शूट करते एक्टर्स गिरफ्तार

मुंबई पुलिस (Mumbai News)को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अँधेरी इलाके में छापा मारने पर एक एडल्ट फ़िल्म की…

Mumbai News : बॉलीवुड में हड़कंप, एडल्ट मूवी शूट करते एक्टर्स गिरफ्तार

मुंबई पुलिस (Mumbai News)को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अँधेरी इलाके में छापा मारने पर एक एडल्ट फ़िल्म की शूटिंग रोकने में कामयाबी मिली है। प्राप्त ख़बर के अनुसार पुलिस अँधेरी इलाके में रविवार के दिन छापा मारा और रंगे हाथ दो एक्ट्रेस और एक एक्टर को गैर कानूनी (एडल्ट) फ़िल्म शूट करते हुए पकड़ा।

 

Mumbai News

 

बताया जा रहा है कि एक्टर और एक्ट्रेस इस फ़िल्म को एक सब्सक्रिप्शन वाले प्लेटफार्म “पीहू” पर लाइव स्ट्रीम करने जा रहे थे। ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर लड़के और लड़कियां पोर्न वीडियोस या फ़िल्म को प्रोडयुस करते हैं और यूजर्स इन्हें देखने के लिए मंथली सब्सक्रिप्शन लेते हैं।

हालांकि तेज़ी से हुई कार्यवाही के चलते अब इस ऐप ‘पीहू’ को प्ले स्टोर से ही हटा दिया गया है।

 

मुखबिर ने किया पुलिस को सचेत

बातचीत में पुलिस ने जानकारी दी कि उन्हें किसी मुखबिर से इस बात की जानकारी मिली थी कि “पीहू” नाम की एप पर एडल्ट फिल्म्स के ऑडियो और वीडियो पोस्ट होते हैं और इस तरह की एडल्ट फ़िल्म की शूटिंग अँधेरी के इलाके में हो रही है।

पुलिस ने मामले को फ़ौरन संज्ञान में लेते हुए अँधेरी वेस्ट में छापा मारा और मौके पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें दो महिलायें जिनकी उम्र 20 और 34 साल है एवं एक पुरुष जिसकी उम्र 27 साल है, शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गए तीन लोगों इन एडल्ट फिल्म्स के एक्टर और एक्ट्रेस हैं लेकिन अभी पुलिस को पूरे नेटवर्क की तेज़ी से तलाश है।

Mumbai News

पुलिस प्रमुख का कहना है कि सभी कड़ियों पर जाँच करते हुए और अहम जानकारी इक्क्ठा करते हुए पुलिस कार्यवाही कर रही है और जल्द ही इस एडल्ट फ़िल्म के सरगना को पकड़ लिया जाएगा।

 

कैसे जोड़ते हैं यूजर्स को इस एप्लीकेशन से?

एडल्ट फ़िल्म प्रोडक्शन जैसे गैर कानूनी काम से जुड़े हुए इन एक्टर्स ने यह बताया कि, एप पर एडल्ट ऑडियो और वीडियो डाले जाते हैं और इसकी जानकारी यूजर्स को सीधे इंस्टाग्राम के जरिये दी जाती है। फिर लाइव स्ट्रीम किया जाता है और महिलाएं यूजर्स को कॉल सर्विस भी देती हैं। इसके लिए यूजर्स को मंथली सब्सक्रिप्शन खरीदने के साथ साथ 7500 रूपए भी जमा किये जाते हैं।

Bigg Boss 17 : शो ने खोली “ऑन स्क्रीन आइडियल कपल्स” की पोल….

Related Post