Monday, 13 January 2025

Mumbai News: NMACC नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर,लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस बेहतरीन आर्ट हाऊस

  Mumbai News:  NMACC नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र भारत के मुंबई शहर मे स्थित एक प्रदर्शन कला और बहु-विषयक…

Mumbai News: NMACC नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर,लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस बेहतरीन आर्ट हाऊस

 

Mumbai News:  NMACC नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र भारत के मुंबई शहर मे स्थित एक प्रदर्शन कला और बहु-विषयक सांस्कृतिक और प्रदर्शनी स्थल है, जो 31 मार्च 2023 को खोला गया था । देश विदेश के कलाकार फिल्म एक्टर-एक्ट्रेस, धर्म गुरु, खेल और बिजनस जगत की जानी-मानी हस्तियां इसकी ओपनिंग सेरेमनी में शामिल हुई थी । इस कल्चरल सेंटर के उद्घाटन समारोह की मेजबानी रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी और उनकी बेटी ईशा अंबानी  ने की थी। तीन दिन तक चले इस इवेंट में हॉलीवुड स्टार्स टॉम हॉलैंड, जेंडाया और गिगी हदीद से लेकर कई बड़े-बड़े राजनेताओं को भी स्पॉट किया गया था। यह हमारे देश का पहला ऐसा कल्चरल सेंटर है जहां देश के कई कलाकार अपना प्रदर्शन कर सकेंगे। चेयरपर्सन नीता अंबानी का कहना है की हम एक ऐसी जगह बनाना चाहते हैं जहां हमारी सांस्कृतिक विरासत फले-फूले। फिर चाहे वह सिनेमा हो या संगीत, नृत्य हो या नाटक, साहित्य हो या लोककथाएं, कला हो या शिल्प, विज्ञान हो या आध्यात्म।

आर्ट हाऊस की खासियत:
Mumbai News:
Mumbai News:

Mumbai News: चार मंजिला आर्ट हाऊस की खासियत यह है कि इसको बनाने मे अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है । यह 16000 वर्गफुट में फैला एक चार मंजिला आर्ट हाउस है ।इस कल्चरल सेंटर में 2000 सीटों वाला भव्य थिएटर है, जहां नाटकों का मंचन किया जाएगा

Mumbai News:
Mumbai News:

इसके अलावा 250 सीटों वाला स्टूडियो थिएटर है, जिसमें कई सारी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी हैं।विश्वस्तरीय कला प्रदर्शनियों से लेकर तकनीक या शिक्षा से जुड़ी वर्कशॉप और कार्यक्रम भी यहां आयोजित किए जा सकते हैं । नई प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और नई कलाओं को अवसर देने में ये मंच एक अहम भूमिका निभाएगा । यहां युवा कलाकारों को नई पहचान मिलेगी ।

किसने डिजाईन किया आर्ट हाउस को:

Mumbai News:
Mumbai News:

NMACC का डिजाइन वर्ल्ड फेमस  आर्किटेक रिचर्ड ग्लूकमैन ने तैयार किया है।रिचर्ड ग्लूकमैन दुनिया के टॉप आर्किटेक्चर में शामिल हैं। रिचर्ड अंबानी परिवार के बेहद करीबी हैं। इस आर्ट सेंटर को बनाने मे भारतीय कला ,सभ्यता और संस्कृति का खास ध्यान रखा गया है । रिचर्ड ने इस आर्ट सेंटर को बेहतरीन लुक और मजबूती दी है । वहीं लाइटिंग Buffalo बेस्ड लाइटिंग कंपनी ने की है ।

Mumbai News:
Mumbai News:

इसके अलावा प्रसिद्ध भारतीय और वैश्विक कलाकारों द्वारा तैयार पेटिंग से आर्ट सेंटर को सजाया गया है। इस आर्ट सेंटर को तैयार करने में तीन बातों का खास ध्यान रखा गया है । पहला प्रकृति, दूसरा मुंबई और तीसरा कम्यूनिटी। गौरतलब है कि नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर भारत में अपनी तरह का पहला सांस्कृतिक केंद्र है। निस्संदेह यह एक ऐसा आर्ट सेंटर है जहां कलाओं को आगें बढ़ने के लियें प्रोत्साहन मिलेगा।

बबीता आर्या

Manoj Bajpai : साधारण से एक वकील की दमदार कहानी है “बंदा”

Related Post