ऐक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) फिल्म इंडस्ट्री में एक लंबा समय तय कर चुकी है। वो अपनी एक्टिंग (Acting) के अलावा निजी जिंदगी को लेकर अकसर सुर्खियों में बनी रहती है। इन दिनों नीना अपनी आत्मकथा (Autobiography) ‘सच कहूं तो’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। नीना ने इसमें अपने परिवार, अफेयर, शादी, अलगाव, बेटी और फिल्म इंडस्ट्री के अपने सफर के बारे में जानकारी साझा की है। नीना ने आत्मकथा में बचपन में अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न का भी खुलासा किया गया है। उन्होंने बताया है कि दो बार उनके साथ ऐसा भी हो चुका है।
नीना गुप्ता ने अपनी किताब में लिखा है कि बचपन में एक बार वे आंखों के डॉक्टर के पास गई थी। वो बताती हैं कि डॉक्टर (Doctor) ने स्वंय ही मुझे केबिन में बुलाया और आंखों की जांच करने की बात हो रही थी। जब डॉक्टर ने मेरी आंखें चेक करने के बहाने मेरी बॉडी के दूसरे हिस्सों को छुआ। जिस तरह से मेरे शरीर को छुआ था, उससे मैं बुरी तरह काफी डर गई। मुझे बहुत बुरा लगा था, मैं घर आकर मां को सबकुछ बताना चाह रही थी लेकिन मुझे लगा कि शायद मां इसमें मेरी ही गलती निकाल देती। ऐसे में मैंने मां से कुछ नहीं बताया और रातभर रोती रही।