Nushrrat Bharuccha in Israel Palestine Crisis: हमास द्वारा इजराइल पर किए गए हमले के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा इजराइल में फंसी हुई थी। फिलहाल भारतीय दूतावास की मदद से अभिनेत्री को सुरक्षित इजराइल से भारत ले आया गया है।
भारतीय दूतावास से बातचीत के बाद किसी तरह से इजराइल एयरपोर्ट पहुंचने के बाद कल अभिनेत्री को दोपहर 2:00 बजे के लगभग कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए भारत ले आया गया। कल अभिनेत्री नुसरत भरूचा (Nushrrat Bharuccha) जब मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंची और मीडिया ने उनसे बातचीत करने का प्रयास किया तो अभिनेत्री के चेहरे पर डर साफ देखने को मिला। यहां तक की अभिनेत्री ने मीडिया से भी बात करने से इंकार करते हुए, कुछ समय की मोहलत मांगी।
Nushrrat Bharuccha का इजराइल हमले से पहले का वीडियो आया सामने :
गौरतलब है बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा हाइफा अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव का हिस्सा बनने के लिए इजराइल गई हुई थी, इसी बीच वहां पर जंग छिड़ गई। हमास ने इजराइल पर हमला कर दिया। इसके बाद अभिनेत्री का भारतीय दूतावास से संपर्क भी टूट गया था जिसकी वजह से उनके फैंस को इन्हें लेकर काफी चिंता होने लगी थी।
हालांकि बाद में किसी तरह से नुसरत भरूचा ने भारतीय दूतावास से संपर्क साधा और किसी तरह से उन्हें इजराइल से सुरक्षित भारत वापस ले आया गया। अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक अभिनेत्री नुसरत भरूचा सही सलामत अपने घर पहुंच चुकी है, हालांकि अभी वो काफी डरी सहमी है, जिस वजह से किसी से बातचीत के लिए खुद को तैयार नहीं कर पा रही है।
हमले से पहले वीडियो में मस्ती करते दिखी अभिनेत्री :
नुसरत भरूचा का इसराइल हमले से पहले का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो हाइफा अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव 2023 में एंजॉय करते नजर आ रही हैं।
सामने आए वीडियो में नुसरत तीन-चार अन्य लोगों के साथ अमिताभ बच्चन का पॉपुलर गाना ‘यारा तेरी यारी को मैंने तो खुदा माना’ गाते हुए नजर आ रही हैं।
आप भी देखें वीडियो :
Akelli premieres in Israel with @Nushrratt and @TsahiHalevi @IsraelinIndia @indemtel pic.twitter.com/665hY4Zg9P
— Anat Bernstein-Reich🇮🇱🇮🇳🇱🇰 (@BernsteinReich) October 4, 2023