Sunday, 22 June 2025

प्रीति जिंटा ने फाइनल से पहले बढ़ाया अपनी टीम का हौसला, कह दी दिल की बात

IPL 2025 :  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स (PBKS) के पहुंचने पर टीम की को-ऑनर…

प्रीति जिंटा ने फाइनल से पहले बढ़ाया अपनी टीम का हौसला, कह दी दिल की बात

IPL 2025 :  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स (PBKS) के पहुंचने पर टीम की को-ऑनर और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा खुशी से झूम उठीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी टीम के लिए एक भावुक और प्रेरणादायक पोस्ट साझा करते हुए खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को विशेष धन्यवाद दिया।

प्रीति जिंटा ने बढ़ाया टीम का हौसला 

पंजाब किंग्स की सफलता पर प्रीति जिंटा ने ट्विटर (X) पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो साझा किया। उन्होंने लिखा कि टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर, कोच रिकी पोंटिंग और पूरे सपोर्ट स्टाफ के अथक प्रयासों के कारण पंजाब किंग्स आईपीएल के फाइनल में पहुंची है। प्रीति ने अपने कैप्शन में कहा, “यह एक टीम की सुपरफॉर्मेंस है, जिसमें ग्लेन मैक्सवेल, लॉकी फर्ग्यूसन और मार्को जेनसन की भूमिका अहम रही। अब सिर्फ एक ही मैच बचा है… और हमें जीतना है। साड्डा पंजाब, टिंग!”

लंबे समय के बाद फाइनल में पहुंची है PBKS 

पंजाब किंग्स की यह उपलब्धि खास इसलिए भी है क्योंकि टीम कई सालों के संघर्ष के बाद पहली बार आईपीएल के अंतिम मुकाबले में पहुंची है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए क्वालीफायर 2 में श्रेयस अय्यर ने नाबाद 87 रन की तूफानी पारी खेलते हुए टीम को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट से जीत दिलाई।    IPL 2025

आगरा में दिल दहला देने वाला हादसा, हंसते खेलते गई थीं बेटियां, लौटी चार अर्थियां

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post