Bollywood : आईपीएल 2025 में बीते दिनों एक वायरल तस्वीर ने खूब सुर्खियां बटोरी सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा और राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी की एक तस्वीर ने काफी सुर्खियां बटोरीं। तस्वीर में प्रीति, वैभव को गले लगाते हुए नजर आ रही हैं। बता दें कि यह तस्वीर कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर “जादू की झप्पी” के नाम से वायरल हो गया। लेकिन अब इस पूरे मामले पर खुद प्रीति जिंटा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और इन खबरों की सच्चाई सामने रखी है।
प्रीति जिंटा ने तोड़ी चुप्पी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर को लेकर प्रीति जिंटा ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने एक न्यूज रिपोर्ट को शेयर करते हुए लिखा, “यह एक मॉर्फ्ड तस्वीर है और इससे जुड़ी खबर पूरी तरह फर्जी है। हैरानी होती है कि आजकल बड़े-बड़े न्यूज चैनल भी बिना जांच पड़ताल के इस तरह की तस्वीरें दिखा रहे हैं। एक्ट्रेस ने आगे एक क्षेत्रीय चैनल की रिपोर्ट का लिंक शेयर किया जिसमें इसी वीडियो को लेकर गलत दावे किए गए थे। उन्होंने इसे भी फेक न्यूज बताया और कहा कि ऐसी चीजों को गंभीरता से लेने की जरूरत है।
वायरल वीडियो की सच्चाई?
वायरल तस्वीर के पीछे जो वीडियो है, वह राजस्थान रॉयल्स के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया गया था। इसमें दिखाया गया है कि प्रीति जिंटा जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहले यशस्वी जायसवाल से मिलती हैं, फिर शशांक सिंह से बातचीत करती हैं और अंत में वैभव सूर्यवंशी से हाथ मिलाती हैं। बातचीत के दौरान कहीं भी गले लगने जैसा कोई दृश्य नहीं है। वीडियो में बैकग्राउंड में फिल्म कोई मिल गया का गाना चल रहा है, जिससे यह और अधिक भावनात्मक प्रतीत होता है। इसी वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट्स को एडिट कर सोशल मीडिया पर गलत तरीके से पेश किया गया। Bollywood
पूरे नोएडा क्षेत्र की लाडली बेटी बन गई है काजल भाटी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।