Saturday, 28 December 2024

Salman Khan: सलमान की सिगरेट पीते हुई फोटो वायरल, शूटिंग के दौरान चिल्लिंग करते दिखे भाईजान

सलमान खान (Salman Khan) इंडस्ट्री के सबसे दंबग स्टार माने जाते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है कि सलमान…

Salman Khan: सलमान की सिगरेट पीते हुई फोटो वायरल, शूटिंग के दौरान चिल्लिंग करते दिखे भाईजान

सलमान खान (Salman Khan) इंडस्ट्री के सबसे दंबग स्टार माने जाते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है कि सलमान की हर एक बात पर फैंस की खास नजर रहती है। हाल ही में सलमान टाइगर 3 की शूटिंग के दौरान चिल्लिंग मूड में नजर आए। बता दें शूटिंग के दौरान सिगरेट पीते देखे गए। इस दौरान किसी ने उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है । इस फोटो में सलमान खान (Salman Khan) पिंक टी शर्ट में हाथ में सिगरेट पकड़े नजर आ रहे हैं । बताते चलें सलमान खान (Salman Khan) टाइगर फ्रेंचाइजी की फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) की शूटिंग में बिजी है । इस फिल्म उनके साथ केटरीना कैफ और इमरान हाशमी नजर आने वाले हैं । देखा जाए तो सिगरेट का सेवन तो कैसे भी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक ही होता है। लोगों ने सलमान से सवाल भी किया कि वो जिम करके स्वस्थ रहने की सलाह कैसे दे सकते हैं जब वो खुद सिगरेट का सेवन कर रहे हैं।

आज सबसे महंगे अभिनेताओं मे से एक है सलमान खान

सलमान खान(Salman Khan) फिल्म जगत की एक ऐसी जानी-मानी शख्सियत मे से एक है जिसे हर कोई जनता है। इन्होंने मात्र अठारह से उन्नीस साल की उम्र मे एक छोटी सी एड फिल्म कैम्पा कोला नाम के सॉफ्ट ड्रिक कंपनी के लिये काम कर करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद इन्होंने “बीवी हो तो ऐसी” मूवी से पहली बार बालीवुड मे कदम रखा , उसके बाद दूसरी मूवी “मैंने प्यार किया” की थी, जो कि सुपरहिट थी सही मायने मे वहाँ से इनके करियर को नई पहचान मिली। उसके बाद इन्होंने, अनगिनत हिट बोलीवुड मूवीज़ के साथ इंडियन टेलिविजन पर भी कई फेमस शो दिये है। आज सबसे महंगे अभिनेताओं मे से एक है। इनका पूरा नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान(Salman Khan) है, जिसे फिल्मजगत मे सलमान, भाईजान , सल्लूभाई, बजरंगी भाई जान, टाईगर के नाम से भी जाना जाता है।

टाइगर 3, दबंग सीरीज, ब्लैक टाइगर, बजरंगी भाईजान 2
पूजा हेगड़े एक शानदार अदाकारा हैं और इस वक्त सुपरस्टार प्रभास के साथ फिल्म राधे श्याम को लेकर बिजी चल रहीं हैँ। सलमान खान की बात करें तो इस वक्त वो टाइगर 3, दबंग सीरीज, ब्लैक टाइगर, बजरंगी भाईजान 2 और किक 2 जैसी फिल्मों को लेकर चर्चा में चल रहे हैं और आने वाले समय में एक बड़ा धमाका करते नजर आने वाले हैं।

Read Also: Kacha Badam singer भुवन ने मूंगफली बेचना किया बंद, बोले ‘मैं हूं सेलिब्रिटी’

Related Post