Thursday, 2 January 2025

सलमान खान का बिश्नोई समाज को ‘ब्लैंक चेक’ ऑफर, लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई ने किया दावा

Salman Khan : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बीच की दुश्मनी का मामला लगातार गंभीर होता…

सलमान खान का बिश्नोई समाज को ‘ब्लैंक चेक’ ऑफर, लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई ने किया दावा

Salman Khan : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बीच की दुश्मनी का मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है, जिसमें हर दिन एक नया मोड़ आ रहा है। हाल ही में, लॉरेंस बिश्नोई ने एक बार फिर सलमान को धमकी दी है। इससे पहले भी वह कई बार सलमान को धमका चुका है। इस दुश्मनी की जड़ 1998 के काला हिरण शिकार मामले से जुड़ी है, क्योंकि बिश्नोई समुदाय काले हिरण को पवित्र मानता है।

बिश्नोई के चचेरे भाई ने किया दावा

हालांकि सलमान खान ने इन आरोपों से इनकार किया है, लेकिन हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई ने एक बड़ा दावा किया है। एक इंटरव्यू में रमेश ने कहा कि सलमान खान ने इस मामले को सुलझाने के लिए बिश्नोई समुदाय को पैसों की पेशकश की थी। उन्होंने बताया कि सलमान एक ‘ब्लैंक चेक’ लेकर समुदाय के नेताओं से मिलने आए थे और कहा था कि वे इस मामले को खत्म करने के लिए जो भी राशि भरना चाहें, भर सकते हैं। रमेश ने स्पष्ट किया, “अगर हमें पैसे चाहिए होते, तो हम इसे ले लेते।”

पैसे नहीं, विचारधारा का मामला

रमेश बिश्नोई ने सलमान खान के पिता सलीम खान के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें सलीम ने कहा था कि लॉरेंस सलमान से पैसों के लिए जबरन वसूली करना चाहता है। रमेश ने कहा कि यह मामला पैसों का नहीं, बल्कि विचारधारा का है। उन्होंने कहा, “हमारा खून उस समय उबल रहा था।” साथ ही उन्होंने बताया कि लॉरेंस के पास भारत में 110 एकड़ जमीन है और वह इतना अमीर है कि उसे पैसों की जरूरत नहीं है।

पूरा मामला है क्या ?

सलमान खान पर 1998 में जोधपुर में फिल्म “हम साथ-साथ हैं” की शूटिंग के दौरान काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था। इस मामले में सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे और नीलम कोठारी का नाम भी सामने आया था, लेकिन केवल सलमान को दोषी ठहराया गया। यह मामला 26 साल पुराना है और सलमान खान ने इस केस के चलते जोधपुर जेल में भी समय बिताया, लेकिन उन्हें बाद में जमानत मिल गई थी। लारेंस बिश्नोई, जो एक गैंगस्टर है, ने सलमान खान को मारने की धमकी दी है क्योंकि वह बिश्नोई समाज के लिए पूजनीय काले हिरण के शिकार के लिए सलमान को जिम्मेदार मानता है।

सलीम खान की प्रतिक्रिया और माफी का मुद्दा

बिश्नोई समुदाय ने सलमान खान से कई बार माफी मांगने की अपील की है, क्योंकि उनके लिए काला हिरण पवित्र है। हालांकि, सलमान के पिता सलीम खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि माफी मांगना संभव नहीं है, क्योंकि इससे यह साबित हो जाएगा कि सलमान ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। इस दुश्मनी के चलते, सलमान खान को Y+ सिक्योरिटी प्रदान की गई है ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। लारेंस बिश्नोई ने सलमान खान को मारने की धमकी दी है, जिसने उनकी सुरक्षा को और भी महत्वपूर्ण बना दिया है।

GK का ये सवाल सुनते ही लोग खुजलाने लगते हैं माथा, जवाब सुनकर 99% का चकराया सिर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post