Saturday, 16 November 2024

Salman Khan : SKF के नाम पर लिए गए फर्जी ऑडिशन, लोगों को किया जा रहा था गुमराह

  बॉलीवुड के भाईजान Salman Khan के द्वारा 2011 में शुरू किये गए SKF (Salman Khan Films) प्रोडक्शन हाउस के…

Salman Khan : SKF के नाम पर लिए गए फर्जी ऑडिशन, लोगों को किया जा रहा था गुमराह

 

बॉलीवुड के भाईजान Salman Khan के द्वारा 2011 में शुरू किये गए SKF (Salman Khan Films) प्रोडक्शन हाउस के नाम पर नये एक्टर्स को गुमराह किया जा रहा था। लोगों को फ़िल्म में कास्टिंग के लिए ऑडिशन देने को कहा जा रहा था। हालांकि अब सलमान खान ने खुद इस मामले पर सफाई दी है और SKF का गलत इस्तेमाल करने वालों पर कानूनी कार्यवाही की बात भी कही।

 

ऑफिशियल नोटिस जारी कर लोगों को किया आगाह

Salman Khan ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से नोटिस जारी करते हुए कहा कि, “उनकी टीम किसी भी फ़िल्म के लिए कास्टिंग नहीं कर रही है और न ही उन्होंने फ्यूचर में किसी कास्टिंग डायरेक्टर को हायर करने की बात कही है।” नोटिस में आगे यह बात भी कही गयी कि अगर किसी को हमारी टीम की तरफ से SKF बैनर के अंडर में बनने वाली फ़िल्म के लिए कॉल या मेल आता है तो उसे सही न समझा जाए। इसके बाद भी अगर कोई उनके प्रोडक्शन हाउस (SKF) के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए पाया जाता है तो उचित कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

 

पहले भी अफवाह का शिकार हो चुका है SKF प्रोडक्शन

Salman Khan के फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस SKF के साथ ऐसी ही एक घटना वर्ष 2020 में भी घट चुकी है। उस दौरान भी इसी तरह से फ़िल्म कास्टिंग के लिए लोगों को मेल भेजे जा रहे थे। तब भी बॉलीवुड एक्टर एवं प्रोड्यूसर Salman Khan ने लोगों को इस तरह की अफवाह में न पड़ने की बात कही थी।

आपको बता दें कि SKF प्रोडक्शन में सलमान खान के साथ उनकी माँ सलमा भी पार्टनर हैं और यह प्रोडक्शन हाउस 2011 में निर्मित हुआ था।

सलमान के वर्तमान समय के वर्कन्फ्रन्ट की बात की जाए तो वे bigg boss ott प्लेटफार्म शो को होस्ट कर रहें हैं और साथ ही वे टाइगर 3 की शूटिंग में भी व्यस्त हैं। उनके साथ फ़िल्म में कटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी मौजूद रहेंगे।

Salman Khan : बड़ी खबर : सलमान खान करेंगे इस तारीख को शादी !

#salmankhan #bollywoodnews #salmankhanfilms #bignews #chetnamanch

Related Post