Friday, 20 June 2025

यूँ ही बॉलीवुड का बादशाह नहीं कहा जाता है शाहरुख़ खान को

Shahrukh Khan :  हिंदी फिल्म देखने वाला हर कोई शाहरुख़ खान को जनता है। शाहरुख़ खान को हिंदी फिल्मों की…

यूँ ही बॉलीवुड का बादशाह नहीं कहा जाता है शाहरुख़ खान को
Shahrukh Khan :  हिंदी फिल्म देखने वाला हर कोई शाहरुख़ खान को जनता है। शाहरुख़ खान को हिंदी फिल्मों की सबसे बड़ी दुनिया बॉलीवुड का बादशाह कहा जाता है। किसी भी स्थान पर बादशाह का ख़िताब हासिल करना बहुत मुश्किल होता है। शाहरुख़ खान ने अपनी एक्टिंग के टैलेंट के बलबुते पर बादशाह का ख़िताब हासिल किया है। हाल ही में शाहरुख़ खान की एक ख़ास कारण से खूब चर्चा हो रही है।

किंग खान का धांसू लुक हुआ वायरल

बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान अपनी रोमांटिक तथा एक्शन वाली एक्टिंग के कारण सुर्खियो मे बने रहते हैं । इस बार सुर्खियो मे बने रहने की वजह शाहरुख खान का नया लूक हैं । आपको बता दें बॉलीवुड के बादशाह  कहे जाने वाले शाहरुख़ खान ने  सफ़ेद टी-शर्ट , ढीली ग्रे पेंट, बीनी कैंप ओर काले चश्मे पहने थे । इस दौरान किंग खान ने अपने बाइसेप्स और टैंटू भी कैमरे के सामने दिखाए और मुस्कराते हुए पोज दिया | जैसे ही वह लिफ्ट से बाहर आए, उन्होंने एक हीरो की तरह कैमरे के सामने अपना स्टाइल दिखाया।
सोशल मीडिया पर उनका यह नया अंदाज लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। जब भी शाहरुख किसी इवेंट या सार्वजनिक जगह पर नजर आते हैं, तो उनकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर छा जाती हैं। इस बार भी उनका यह नया लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

किंग के लुक और टैटू ने बढ़ाया फैंस का क्रेज

बादशाह के नाम से प्रसिद्ध शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली एक्शन फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग में बिजी हैं, इस फिल्म में कई बड़े सितारे काम कर रहे हैं, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। शूटिंग के बीच ही शाहरुख खान का नया लुक सामने आया है, जिसे देखकर दर्शकों में फिल्म को लेकर और भी ज्यादा उत्साह बढ़ गया है। इसके साथ ही उनके टैटू की भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

फैंस बोले- “उफ्फ… कितने हैंडसम

शाहरुख खान का  यह वीडियो तब सामने आया है जब शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके बाद से फैन्स इस फिल्म को लेकर और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। इंटरनेट पर कई लोगों ने शाहरुख के लुक की तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा, “ओएमजी! इस लुक में तो कमाल लग रहे हैं।” दूसरे ने कहा, “आओओओई, क्या बात है!” तीसरे फैन ने लिखा, “उफ्फ… कितने स्मार्ट और हैंडसम लग रहे हैं।” वहीं एक और फैन ने कहा, किंग खान ने इस लुक से धमाल मचा दिया है।

फैंस को अब ‘किंग’ का इंतजार

हाल ही में  शाहरुख खान का मेट गाला 2025 में किया गया डेब्यू लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। फैंस को उनका ये अंदाज बहुत पसंद आया। शाहरुख को आखिरी बार राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ में देखा गया था, जिसमें उनके साथ विक्की कौशल, तापसी पन्नू, बोमन ईरानी और विक्रम कोचर भी थे। वहीं उनकी अगली फिल्म ‘किंग’ के  अक्टूबर से दिसंबर 2026 के बीच रिलीज होने की उम्मीद है।    Shahrukh Khan

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post