Dunki Song Out: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस साल दो सुपर डुपर हिट फिल्में दे चुके अभिनेता, अब साल के अंत में दर्शको को एक और फिल्म का तोहफा देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आज इस फिल्म का पहला गाना ‘लुट पुट गया’ रिलीज कर दिया गया है।
‘डंकी’ के पहले गाने ने जीता दिल :
शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ का पहला गाना फिल्म के मुख्य हार्डी (शाहरूख खान) और मनु (तापसी पन्नू) पर फिल्माया गया है। गाने के बोल स्वानंद किरकिरे और आईपी सिंह ने लिखे हैं। जाने माने म्यूजिक कंपोजर प्रीतम ने इसे संगीत से संवारा है। अरिजीत सिंह की आवाज में गाए इस गाने पर शाहरुख खान और तापसी पन्नू की परफॉर्मेंस की कोरियोग्राफी मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने की है।
शाहरूख खान ने शेयर की ‘डंकी’ का पहला गाना (Dunki Song):
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने अपनी फिल्म ‘डंकी’ के पहले गाने का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि -“अगर डांस में इससे ज्यादा छलांग लगाता तो उड़ ही जाता। आशा करता हूं कि ये रोमांस @taapsee और आपके दिलों में भी जरूर टेंट लगाएगा।”
View this post on Instagram
आप भी देखें ‘Dunki के पहले गाने का वीडियो :
Kartik Aaryan के बर्थडे पर करण जोहर ने दिया खास तोहफा, सारे गिले शिकवे मिटा अनाउंस की फिल्म