Wednesday, 18 December 2024

Sharmila Tagore Birthday Special- जब शर्मिला की बिकिनी से संसद में हो गया था बवाल

Sharmila Tagore Birthday Special- शर्मिला टैगोर बॉलीवुड की बहुत ही बेहतरीन एक्ट्रेस में शुमार हैं। 60-70 के दशक में इनके…

Sharmila Tagore Birthday Special- जब शर्मिला की बिकिनी से संसद में हो गया था बवाल

Sharmila Tagore Birthday Special- शर्मिला टैगोर बॉलीवुड की बहुत ही बेहतरीन एक्ट्रेस में शुमार हैं। 60-70 के दशक में इनके लुक्स का दीवाना हर कोई हुआ करता था। इनकी खूबसूरती और फिर इनकी एक्टिंग लोगों को इनका दीवाना बना देती थी। इसी के साथ बॉलीवुड में बिकिनी पहनने का सिलसिला भी इन्होंने ही शुरू किया था। शर्मिला की बिकिनी से हर तरफ बवाल मच गया था। आज इनका जन्मदिन है।

शर्मिला का जन्म 8 दिसंबर, 1944 में हुआ था। इनका जन्म हैदराबाद में एक हिंदू बंगाली परिवार में हुआ था। इन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फ़िल्म ‘अपुर संसार’ से की थी। ये एक बंगाली फ़िल्म थी। इस फ़िल्म में शर्मिला ने काफी सुंदर अंदाज़ में एक्टिंग की थी और हर किसी ने इनकी एक्टिंग की सराहना की थी।

बिकिनी फोटोशूट से मचाया संसद में बवाल-

शर्मिला (Sharmila Tagore Bikni Photo-shoot) ने एक बार बिकिनी फोटोशूट करवाया था। ऐसा पहली बार हुआ था जब किसी एक्ट्रेस ने ऐसा किया था। ये बात है 1966 की। शर्मिला के बिकिनी शूट से संसद में भी बवाल मच गया था। बिकिनी फोटोशूट कराने वाली ये पहली एक्ट्रेस बनीं। इन्होंने मंसूर अली खान पटौदी से शादी की थी। ये पूर्व क्रिकेटर रह चुके हैं। इन दोनों की पहली मुलाकात दिल्ली में हुई थी। इनके एक कॉमन फ्रेंड के जरिए ये दोनों मिले थे। इसके बाद इम्प्रेशन जमाने के लिए नवाब पटौदी ने इन्हें फ्रिज गिफ्ट किया था। दोनों ने 4 साल एक दूसरे को डेट किया और फिर 27 दिसंबर, 1969 में एक दूसरे से शादी कर ली। हालांकि पटौदी खानदान इस शादी के खिलाफ था। शादी के बाद शर्मिला ने धर्म परिवर्तन कर लिया और अपना नाम आयशा सुल्ताना कर लिया था।

शर्मिला से जुड़ा एक और किस्सा काफी ज्यादा सुर्खियों में रहा था। दरअसल एक बार मंसूर अली पटौदी की मां शर्मिला से मिलने के लिए मुंबई आने वाली थीं। जब शर्मिला (Sharmila Tagore) को ये बात पता चली तो उन्होंने रातोंरात अपने बिकिनी पोस्टर्स और होर्डिंग्स को मुंबई की सड़कों से हटवाया था। हालांकि टाइगर पटौदी की शर्मिला के प्रोफेशन से कोई भी दिक्कत नहीं रही और आखिरी वक्त तक दोनों ने एक दूसरे का साथ निभाया।

Salim Khan Birthday Special- 87 के हुए सलीम खान, उनकी फिल्म शोले के डायलॉग का उनकी जिंदगी से है खास रिश्ता

Related Post