Sunday, 19 May 2024

Salim Khan Birthday Special- 87 के हुए सलीम खान, उनकी फिल्म शोले के डायलॉग का उनकी जिंदगी से है खास रिश्ता

Salim Khan Birthday Special- सलीम खान का असल नाम सलीम अब्दुल राशिद खान है। इनका जन्म 24 नवंबर 1935 को…

Salim Khan Birthday Special- 87 के हुए सलीम खान, उनकी फिल्म शोले के डायलॉग का उनकी जिंदगी से है खास रिश्ता

Salim Khan Birthday Special- सलीम खान का असल नाम सलीम अब्दुल राशिद खान है। इनका जन्म 24 नवंबर 1935 को हुआ था। इनका जन्म भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में हुआ था। सलीम बॉलीवुड में एक एक्टर बनने का सपना लेकर आए थे। उन्होंने एक्टर रहते कई फिल्मों में भी काम किया है। हालांकि सलीम को सफलता पटकथा लेखक के तौर पर मिली है। आज इनका जन्मदिन है। आइये इस मौके पर जानते हैं इनके जीवन के कुछ किस्से।

सलीम खान (Salim Khan) ने जावेद अख्तर के साथ मिलकर सबसे बेहतरीन फ़िल्म ‘शोले’ के डायलाग लिखे थे। इसके पीछे भी एक बहुत ही दिलचस्प किस्सा है। दरअसल सलीम ने फ़िल्म के लीड एक्टर अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के नाम जय और वीरू अपने कॉलेज के दोस्तों के नाम पर रखे थे। उनके कॉलेज में दोस्त जय सिंह राव और वीरेंद्र सिंह व्यास थे। बस इन्हीं के नामों से प्रेरित होकर सलीम ने शोले फ़िल्म में अमिताभ और धर्मेंद्र का नाम जय वीरू रख दिया था। वहीं शोले फ़िल्म में ठाकुर बलदेव सिं का जो नाम सलीम ने रखा था, वो उन्होंने अपने ससुर के नाम पर रखा था। डायलॉग्स लिखने के लिए सलीम और जावेद की जोड़ी सुपर डुपर हिट थी मगर फिर इनके बीच दरार पैदा हो गई।

सलीम खान (Salim Khan) को 1964 में सुशीला चरक से प्यार हुआ था। उन्होंने सुशीला से शादी भी। सुशीला और सलीम के तीन बेटे सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान हुए और एक बेटी अलवीरा हुई। इसके बाद सलीम की मुलाकात 1962 में हेलन से हुई। हेलन को पहली नज़र में देखते ही सलीम उन्हें अपना दिल दे बैठे। हेलन को भी सलीम से प्यार हो गया। उस समय दोनों पहले से ही शादीशुदा थे। हालांकि फिर भी दोनों ने सबके खिलाफ जाकर एक दूसरे से शादी की। सलीम के परिवार ने हेलन को काफी सालों तक अपनाया नहीं, लेकिन धीरे- धीरे सब मान गए और अब सब एक साथ रहते हैं।

Helen Birthday Special- सलमान खान की सौतेली माँ हेलेन की टूट गई थी पहली शादी

Related Post