Thursday, 26 December 2024

सिंगर नेहा भसीन को हुई गंभीर बीमारी, सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट

Singer Neha Bhasin : फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर और बिग बॉस ओटीटी की पूर्व कंटेस्टेंट नेहा भसीन एक बार…

सिंगर नेहा भसीन को हुई गंभीर बीमारी, सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट

Singer Neha Bhasin : फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर और बिग बॉस ओटीटी की पूर्व कंटेस्टेंट नेहा भसीन एक बार फिर चर्चा में हैं। हालांकि, इस बार वजह उनका बिंदास अंदाज नहीं बल्कि एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है। नेहा ने हाल ही में खुलासा किया कि वह प्रीमेन्स्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर (PMDD) नामक बीमारी से जूझ रही हैं। इस विषय पर उन्होंने अपने फैंस के साथ एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर की है।

नेहा का संघर्ष और खुलासा

नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि वह किशोरावस्था से ही प्रीमेन्स्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसऑर्डर (PMDD) से प्रभावित रही हैं। 2022 उनके लिए खासतौर पर चुनौतीपूर्ण साल साबित हुआ, जब उन्हें पता चला कि उनके शरीर में प्रोजेस्टेरोन की कमी है। इस बीमारी के कारण हर 15 दिन में उनका जीना, उठना-बैठना बेहद मुश्किल हो जाता है। उन्होंने इसे अपनी जिंदगी के लिए बेहद कठिन बताया।

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग

अपने पोस्ट में नेहा ने सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और बॉडी शेमिंग को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कि वजन बढ़ने पर उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया गया और लोगों से कठोर बातें सुननी पड़ीं। लेकिन अब उन्होंने इन बातों पर ध्यान देना बंद कर दिया है और वर्कआउट व पुशअप्स के जरिए अपने वजन को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि, उनका कहना है कि अभी तक इन कोशिशों का उनकी बॉडी पर कोई खास असर नहीं हुआ है।

बीमारी से जूझने का दर्द

नेहा ने लिखा कि, “यह बीमारी मेरी जिंदगी को बर्बाद कर रही है। मैंने कई सालों तक इसका इलाज कराया, लेकिन अब भी मैं खुद को खोती जा रही हूं। 2022 से मैं दवाइयों पर निर्भर हूं, हालांकि मैंने इसे बिना दवा के ठीक करने की कोशिश की थी। लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया।” Singer Neha Bhasin

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ विवादों में घिरी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post