7 मई को ब्रिटेन में आयोजित होने जा रहे किंग चार्ल्स के कोरोनेशन कॉन्सर्ट में इंडियन बॉलीवुड एक्ट्रेस Sonam Kapoor को एक ख़ास स्पोकन वर्ड पीस देने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस आयोजन में वे विंडसर कैसल, यूनाइटेड किंगडम में स्टीव विनवुड एवं अन्य विशेष कॉमनवेल्थ लोगों का परिचय देंगी। आपको बता दें कि वेस्टमिंस्टर एब्बे में 6 मई के दिन किंग चार्ल्स और उनकी पत्नी का कोरोनेशन यानि की राज्याभिषेक किया जायेगा और उसके बाद अगले ही दिन 7 मई को विंडसर कैसल में एक शानदार उत्सव मनाया जाएगा।
Sonam Kapoor
इस शानदार उत्सव में भारत से हिस्सा लेने वाली एकमात्र शख्सियत सोनम कपूर को चुना गया है जो कि भारतीयों के लिए गर्व की बात है। इस उत्सव को ब्रिटेन के हर घर में देखे जाने के साथ साथ पूरे विश्व में इस शानदार जश्न के चर्चे रहेंगे। सोनम कपूर की उपस्थिति के कारण भारतीयों के लिए भी यह समारोह देखना काफी रोचक रहेगा।
Sonam Kapoor ने भी दी जानकारी
ब्रिटेन के इस शाही उत्सव में भाग लेने जा रही बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने यह जानकारी दी है कि, ” वे इस समारोह में कॉमनवेल्थ वर्चुअल ग्रुप का परिचय देंगी और महामहिम के इस कला और संगीत के प्रेम का आनंद लेंगी। यह वर्चुअल संगीत ब्रिटेन के भविष्य के राजसी गौरव, एकता, शांति और जश्न का प्रतीक रहेगा।” उन्होंने एक छोटे नोट के जरिये इस समारोह का हिस्सा बनाये जाने के लिए आभार भी व्यक्त किया है।
सितारों से सजेगी 7 मई की शाम
Sonam Kapoor के अलावा कैटी पेरी, लियोनेल रिची, एंड्रिया बोसेली, सर ब्रायन टेरफेल, फ्रेया राइडिंग्स, एलेक्सिस फ्रेंच, टॉम क्रूज, डेम जोन कोलिन्स और सर टॉम जोन्स जैसे लोकप्रिय सितारे किंग चार्ल्स की ताजपोशी का हिस्सा बनेंगे। ह्यूग बोनेविले के द्वारा आयोजित संगीत समारोह में 20,000 से ज्यादा जनता के लोग और ख़ास अतिथि भी मौजूद रहेंगे। इन सभी की उपस्थिति में किंग चार्ल्स और उनकी पत्नी की कोरोनेशन सेरेमनी को मनाया जाएगा।