Thursday, 26 December 2024

Sooraj Pancholi : कोर्ट से बरी होने के बाद दिया भावुक बयान, “कौन लौटायेगा मेरे दस साल?”

दस साल लम्बे चले बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड केस में सीबीआई की विशेष अदालत के द्वारा Sooraj Pancholi को…

Sooraj Pancholi : कोर्ट से बरी होने के बाद दिया भावुक बयान, “कौन लौटायेगा मेरे दस साल?”

दस साल लम्बे चले बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड केस में सीबीआई की विशेष अदालत के द्वारा Sooraj Pancholi को सभी आरोपों से बरी कर दिया गया है। सीबीआई की विशेष अदालत का मानना है कि सूरज पंचोली के ऊपर लगाए गए सभी आरोपों में सबूत का अभाव पाया जाता है, ऐसे में उन्हें इस मामले में बरी किया जाना चाहिये। लम्बी कानूनी प्रक्रिया के समाप्त होने पर अब Sooraj Pancholi ने अपना एक आधिकारिक स्टेटमेंट जारी किया है जिसमें उन्होंने अपने दस साल की लम्बे दर्द भरी कहानी के बारे में बताया है।

एक इमोशनल स्टेटमेंट में बयां की कहानी

सीबीआई की विशेष अदालत के द्वारा बरी किये जाने पर सूरज ने अपने बयान में लिखा कि, ” इस फैसले ने उनकी जिंदगी के दस साल ले लिए और कई रातों की नींद भी छीन ली। लेकिन आज न केवल उन्होंने इस मुकदमे को जीता है बल्कि अपनी गरिमा और आत्मविश्वास को भी पा लिया है। इस तरह के जघन्य आरोपों के साथ दुनिया का सामना करने के लिए बहुत साहस की जरूरत पड़ती है और मैं यही चाहता हूँ कि जो कम उम्र में मेरे साथ हुआ वो कभी किसी के साथ भी न हो। मुझे नहीं पता कि मेरी जिंदगी के दस साल वापस कौन लौटायेगा लेकिन मैं ख़ुश हूँ की यह सब खत्म हुआ और इससे मेरे परिवार को भी ख़ुशी हुई है। इस संसार में शांति से बड़ा कुछ भी नहीं है। ” – Sooraj Pancholi.

सपोर्ट के साथ-साथ विरोध का भी सामना

आपको बता दें कि सीबीआई की विशेष अदालत के इस फैसले से बरी हुए सूरज को काफी लोगों का समर्थन भी मिल रहा है तो वहीं कुछ लोग इसका विरोध करते हुए जिया खान और उनकी माँ राबिया खान कि इंसाफ दिलाने की बात भी कर रहे हैं। सूरज के इस इमोशनल स्टेटमेंट से काफी लोगों को उनके प्रति सहानुभूति भी हुई है।

Sooraj Pancholi

कोर्ट के इस फैसले के बाद सूरज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह भी लिखा था कि ” सच की हमेशा जीत होती है। भगवान महान है। ” इसके बाद उन्होंने मीडिया कर्मियों से हाथ भी मिलाया और मिठाइयाँ भी बाँटी गयीं। वहीं जिया खान की माँ राबिया खान का कहना है कि वे अब इसके बाद सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगी क्योंकि वो सीबीआई की विशेष अदालत के इस फैसले से संतुष्ट नहीं हैं।

Wrestlers Protest: महिला पहलवानों को नहीं है किसी भी कमेटी पर भरोसा, प्रेसवार्ता में उठाए दिल्ली पुलिस पर सवाल

Related Post