Thursday, 2 January 2025

The Archies : क्या शाहरुख की बेटी सुहाना और दूसरे Star Kids की बनाएगी किस्मत!!!

जोया अख्तर की आने वाली फ़िल्म The Archies में बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स के बच्चे आपको डेब्यू करते हुए दिखायी…

The Archies : क्या  शाहरुख की बेटी सुहाना और दूसरे Star Kids की बनाएगी किस्मत!!!

जोया अख्तर की आने वाली फ़िल्म The Archies में बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स के बच्चे आपको डेब्यू करते हुए दिखायी देंगे। इसमें शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना, श्री देवी की छोटी बेटी ख़ुशी कपूर और बिग बी के पोते अगस्त्य नंदा नज़र आएंगे। इन सभी स्टार किड्स की यह पहली फ़िल्म है और हाल ही में इस फ़िल्म का एक नया पोस्टर भी रिलीज़ किया गया है जिसमें सभी नये एक्टर और एक्ट्रेस एक अलग और कूल अंदाज़ में दिखायी दे रहें हैं। इसके अलावा जोया अख्तर की इस मोस्ट अवैटेड फ़िल्म में मिहिर आहूजा, वेदांग रैना, सैन्टाना रोच, युवराज मेंडा और अदिति डॉट भी मुख्य भूमिका में दिखायी देंगे।

The Archies

सूत्रों के द्वारा प्राप्त खबर के अनुसार यह फ़िल्म हाईस्कूल के लव ट्रायंगल ड्रामा पर आधारित होगी। इस फ़िल्म का तो दर्शकों को इंतज़ार है लेकिन वे इस फ़िल्म में स्टार किड्स की एक्टिंग के जरिये यह भी जानना चाहते हैं कि क्या The Archies उनके करियर का एक अहम हिस्सा बनेगी?

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhan2)

डेब्यू के साथ ही अगली फ़िल्म के हीरो बने अगस्त्य

फिलहाल बाकी स्टार किड्स की अगली फिल्म्स के बारे में तो ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है लेकिन बिग बी के पोते अगस्त्य ने अपनी डेब्यू फ़िल्म The Archies के साथ ही अगली फ़िल्म भी साइन कर ली है। बताया जा रहा है कि उनकी अगली फ़िल्म का नाम इक्कीस है और उसमें वे शहीद एवं परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे। इस फ़िल्म का निर्देशन श्री राम राघवन के द्वारा किया जायेगा। हालांकि फ़िल्म की शूटिंग वे The Archies के रिलीज़ होने के बाद ही कर सकेंगे।

लोगों ने दिए हैं मिले जुले रिएक्शन

पिछले साल भी इस फ़िल्म का एक ट्रीज़र लॉन्च किया गया था जिसे देखने के बाद लोगों ने अपनी मिली-जुली प्रतिक्रिया दी थी। कुछ लोग इसके कॉमिक वर्जन से प्रभावित होते हुए दिख रहे थे तो वहीं कुछ लोगों को यह ज्यादा ख़ास नहीं लगा। हाल ही में सुहाना खान ने “मीट द आर्चीज, जल्द आ रहे हैं नेटफ्लिक्स पर” ऐसा लिखते हुए एक नया पोस्टर भी अपने सोशल मीडिया पेज और पोस्ट किया है।

अब फ़िल्म देखने के बाद ही यह तय हो सकेगा कि किस स्टार किड की एक्टिंग स्किल्स में कितना दम है और इस डेब्यू के बाद वे इंडस्ट्री में कितनी जगह बना पाते हैं।

Mithun Chakraborty Birthday Special- चरम पर था मिथुन और श्रीदेवी का प्यार, इस वजह से राहें हुई जुदा

Related Post