The Kashmir Files- विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स एक बार फिर चर्चा का विषय बनी हुई है। जहां एक तरफ भारत में इस फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है, वहीं सिंगापुर में फिल्म के रिलीज को रोक दिया गया है।
कश्मीर घाटी से हिंदुओं के पलायन पर बनी बॉलीवुड फिल्म द कश्मीर फाइल्स को सिंगापुर (The Kashmir Files baned in Singapore) में रिलीज करने से रोक दिया गया है। सिंगापुर अथॉरिटी ने फिल्म की कहानी को एक तरफा बता कर सिंगापुर में रिलीज करने से किया बैन। सिंगापुर के अधिकारियों का दावा है कि फिल्म मुसलमानों के उत्तेजक, एकतरफा चित्रण को दिखाती है।
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने हाल ही में थिएटर में 50 दिन पूरे किए हैं। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की है। रिलीज होने के पहले से ही यह फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है। अब सिंगापुर में इस फिल्म के रिलीज को रोकने की वजह से एक बार फिर यह फिल्म सुर्खियों में छा गई है।
सिंगापुर में इस वजह से बैन हुई द कश्मीर फाइल्स –
सिंगापुर में द कश्मीर फाइल्स फिल्म को रिलीज करने से रोक दिया गया है। अधिकारियों ने फिल्म की कहानी को एकतरफा बताते हुए इसके रिलीज पर रोक लगा दी। यहां के अधिकारियों का कहना है कि ‘द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files)’ फिल्म में मुसलमानों का एकतरफा चित्रण किया गया है और कश्मीर में चल रहे संघर्ष में हिंदुओं को सताए जाने का चित्रण किया गया है। उनका मानना है कि इस फिल्म के देखने से विभिन्न समुदाय के लोगों के बीच में दुश्मनी पैदा हो सकती है और हमारे बहुत जातीय और बहुधार्मिक समाज में इस फिल्म की वजह धार्मिक भेदभाव हो सकता है और सामाजिक सामंजस्य बैठाने में मुश्किल हो सकती है।
इस पर क्या है निर्देशक विवेक अग्निहोत्री का रिएक्शन –
सिंगापुर में ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files baned in Singapore) फिल्म के बैन होने पर फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री का रिएक्शन सामने आया है।
Oh dear, but it’s still running successfully in its 10th week in your own country. Blacks, Jews, Christians, whites are all standing up in solidarity with the persecuted Kashmiri Hindu community. Maybe, Hindutva is showing light to USA. https://t.co/QWF2YaCCVq
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) May 10, 2022
दरअसल CJ Warleman नाम के एक ट्विटर हैंडल द्वारा फिल्म के सिंगापुर में बैन किए जाने को लेकर किए गए ट्वीट पर निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने जवाब देते हुए लिखा है कि -” ओह डियर, लेकिन यह अभी भी अपने देश में अपनी 10वें सप्ताह में सफलतापूर्वक चल रहा है। अश्वेत, यहूदी, ईसाई, गोरे सभी सताए गए कश्मीरी हिंदू समुदाय के साथ एकजुटता से खड़े हैं हो सकता है हिंदुत्व यूएसए को प्रकाश दिखा रहा हो।”