Tom Alter Birthday Special- आज बॉलीवुड के महान अभिनेता टॉम अल्टर का जन्मदिन है। इनका जन्म 22 जून 1950 को देहरादून के मसूरी में हुआ था। विदेशी परिवार के बीच में पले बढ़े और विदेशी दिखने वाले अभिनेता दिल से पूरे हिंदुस्तानी थे। इन्होंने कई फिल्मों और सीरियल में अंग्रेज का किरदार निभाया, लेकिन इनके दिल पर हमेशा हिंदुस्तान ने ही राज किया। आज टॉम अल्टर के जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं इनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें –
कई कलाओं में माहिर थे टॉम अल्टर (Tom Alter) –
बॉलीवुड अभिनेता टॉम अल्टर को दुनिया में एक अभिनेता के तौर पर ही पहचान मिली, लेकिन ये एक मल्टी टैलेंटेड स्टार थे। अपने पूरे फिल्मी सफर में इन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। बंगाली, आसामी, तेलुगु, तमिल और गुजराती भाषाओं में फिल्में की। कई सीरियल में महत्वपूर्ण किरदार निभाए। इनके कैरियर की शुरुआत साल 1976 में आई फिल्म ‘चरस‘ से हुई जो रामानंद सागर के निर्देशन में बनी थी।
अपने फिल्मी सफर में टॉम अल्टर ने ‘शतरंज के खिलाड़ी (Shatranj Ke Khiladi), क्रांति (Kranti), गांधी (Gandhi), राम तेरी गंगा मैली (Ram Teri Ganga maili), देश- परदेश (Desh-pardesh), सलीम लंगड़े पे मत रो (Salim langade pe mat ro), कर्मा (Karma), परिंदा (Parinda), आशिकी (Aashiqui), जुनून (Junoon), वीर -जारा (Veer Jara), मंगल पांडे (Mangal Pande) जैसी सुपरहिट फिल्मों में किरदार निभाए। इसके अलावा इन्होंने दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले बच्चों के पसंदीदा सीरियल शक्तिमान (Shaktimaan) में भी महागुरु का किरदार निभाया था। इनकी आखरी शॉर्ट फिल्म ‘किताब‘ थी जिसमें उन्होंने एक बूढ़े लाइब्रेरियन का किरदार निभाया था। साल 2008 में टॉम अल्टर को पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
जिंदगी के आखिरी समय तक ये थिएटर से जुड़े रहे, और साल 2017 में 29 सितंबर को इन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
एक्टिंग के अलावा टॉम अल्टर को किताबें पढ़ने, और लिखने का शौक था। शायद बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि टॉम अल्टर एक पत्रकार के रूप में भी काम कर चुके हैं।
सचिन तेंदुलकर से था टॉम अल्टर का गहरा नाता –
बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि भारतीय क्रिकेट टीम के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का पहला टीवी इंटरव्यू टॉम अल्टर ने ही लिया था। बात उस समय की है जब सचिन तेंदुलकर एक क्रिकेटर के तौर पर अपने कैरियर के शुरुआती दौर में थे। उसी दौरान जब सचिन तेंदुलकर का पहला टीवी इंटरव्यू हुआ तो उस इंटरव्यू को टॉम अल्टर (Tom Alter Hosted Sachin Tendulkar First TV Interview) ने होस्ट किया था।